scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमराजनीतिElection Results Live: हरियाणा में BJP को बढ़त, AAP और JJP का नहीं खुला खाता

Election Results Live: हरियाणा में BJP को बढ़त, AAP और JJP का नहीं खुला खाता

LIVE | एग्जिट पोल के अनुसार, एक दशक तक विपक्ष में रहने के बाद हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी, जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को फायदा होगा. हर अपडेट के लिए दिप्रिंट से जुड़े रहें.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भरोसा है कि वे हरियाणा में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है.

जम्मू-कश्मीर की 90-सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था और इस चुनाव के नतीजों से 2019 में अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा.

लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है.

वहीं, जम्मू-कश्मीर में मुकाबले में मुख्य रूप से कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हैं.

हरियाणा में मुख्य पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं. ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है.

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गिनती की जाएगी.


LIVE UPDATES | J&K / Haryana Assembly election 2024 results:


09:53 AM : हरियाणा में बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर आगे हैं. वहीं, पिछली सरकार के साथ गठबंधन करने वाली दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुल पाया है — न्यूज़18


यह भी पढ़ें: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की 10 से घटकर सिर्फ 4 रैलियां, 2014 से 2024 तक क्या बदल गया है


09:47 AM :  कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे हैं, जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं.

कई ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों) ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया है. हालांकि, भाजपा ने दावा किया है कि वह राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी. हरियाणा में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है.

09:35 AM : जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीट पर आगे चल रहे हैं. हरियाणा में कांग्रेस की विनेश फोगाट


09:30 AM : दिप्रिंट के संपादकों और रिपोर्टरों की टीम द्वारा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के 2024 विधानसभा चुनाव के नतीजों का विश्लेषण.


09:10 AM: बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद ने कहा, “मैं खुद चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतारे हैं. मेरा अनुरोध है कि जो भी पार्टी सरकार बनाए, उसे लोगों की बात सुननी चाहिए और वास्तविक मुद्दों पर काम करना चाहिए.”


यह भी पढ़ें: ‘PM मोदी और शाह निर्वाचित सांसद को आतंकवादी की तरह पेश कर रहे हैं’ : बारामूला के MP इंजीनियर राशिद


08:55: शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को 57 सीटों पर बढ़त और बीजेपी 22 सीटों पर आगे और निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे. वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस में 35 सीटों पर आगे, बीजेपी 29 सीटों पर आगे और निर्दलीय 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं — न्यूज़18


08:47: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि आज पूरे दिन हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, हम प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं…हमें पूरा भरोसा है कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.’’

पीडीपी के साथ संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘न तो हमने उनसे कोई समर्थन मांगा है और न ही हमें कोई समर्थन मिला है…परिणाम आने दीजिए. पता नहीं हम इतने बेचैन क्यों हैं, परिणाम आने दीजिए, अभी किसी के पास संख्या नहीं है…अभी हमें (उनके समर्थन की) ज़रूरत नहीं है…परिणाम आने के बाद हम विश्लेषण करेंगे…’’


8:30 AM: हरियाणा में शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 40 से ज़्यादा सीटों पर भाजपा से आगे चल रही है. इस बीच, जम्मू और कश्मीर में दोनों पार्टियां कड़ी टक्कर में हैं, जहां कांग्रेस 30 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 20 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है — CNN News 18

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी…कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, भाजपा सेवा के लिए काम करती है.’’


08:15 AM:  जम्मू और कश्मीर में सरकार गठन के लिए संभावित बदलावों और संयोजनों पर अटकलों के बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को आज के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है और अब, इंशाअल्लाह, परिणाम उसी को दर्शाएंगे.’’


08:00 AM: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है.


07:45 AM: जम्मू-कश्मीर में इतनी उत्सुकता से चुनाव पहली बार हो रहे हैं: 10 वर्षों में पहला चुनाव, स्थापित राजनीतिक दलों को कई स्वतंत्र उम्मीदवारों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, जिन्हें प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों का समर्थन प्राप्त है; इंजीनियर अब्दुल रशीद का प्रवेश; और महबूबा मुफ्ती जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति. पढ़ें नीलम पाण्डेय की यह रिपोर्ट


07:30 AM: मतगणना से पहले, जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने जताया जीत का आत्मविश्वास.

रैना ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि भाजपा और उसके समर्थक दल पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे…हम 30-35 सीटें जीतेंगे.’’


07:00 AM: हरियाणा की 90-सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को एक चरण में हुआ था, जबकि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ें: हरियाणा की दीवारों पर लगे पोस्टर में मोदी की फोटो सबसे पहले तो है, मगर छोटी है


 

share & View comments