scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिचुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर लगाई रोक

चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर लगाई रोक

इसका उल्लंघन करने वाले को दो वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दंडित किया जा सकेगा.

Text Size:

नई दिल्लीः पांच विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत चुनाव के पहले चरण की तारीख 10 फरवरी को सुबह सात बजे से लेकर चुनाव के अंतिम चरण की तारीख 7 मार्च के शाम साढ़े छह बजे तक अब कोई भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार के अन्य तरीके से एग्जिट पोल का प्रसार नहीं किया जा सकेगा.

अगर कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा तो उसे दो वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दंडित किया जा सकेगा.

इसके अलावा जनरल इलेक्शन के संबद्ध मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी भी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले को दिखाने पर भी रोक रहेगा.

बता दें कि चुनाव आयोग ने रोड शो और रैलियों पर भी प्रतिबंध को बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया है. हालांकि, पहले चरण के लिए 28 जनवरी से और दूसरे चरण के लिए एक फरवरी से राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों को जनसभा करने की छूट दे दी है.

इसके अलावा चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने वालों की संख्या भी बढ़ाकर 10 कर दी है. पहले सिर्फ 5 लोगों के लिए अनुमति थी.

दरअसल, 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक पांच राज्यों- यूपी, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं. इन विधनसभा चुनावों के लिए 10 मार्च को मतगणना होनी है और उसी दिन रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया, अब 10 लोग कर सकेंगे घर-घर प्रचार


 

share & View comments