scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिईडी ने कोर्ट को बताया, बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने लिया ‘मिसेज गांधी का’ नाम

ईडी ने कोर्ट को बताया, बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने लिया ‘मिसेज गांधी का’ नाम

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घौटाले में गिरफ्तार क्रिश्चियन मिशेल से कोर्ट में पूछताछ, 7 दिन की रिमांड बढ़ाई गई.

Text Size:

नई दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घौटाले में गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने पूछाताछ में ‘मिसेज गांधी’ का नाम लिया है. ईडी के वकील ने यह जानकारी कोर्ट को दी है. हालांकि, ईडी ने कहा वह अभी नहीं बता सकते कि मिशेल ने गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया है. ईडी ने मिशेल को 7 दिन की रिमांड पर रखने के बाद पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. ईडी के वकील ने कहा, कोर्ट में उसने ‘सन ऑफ इटैलियन लेडी की बात की है. ईडी ने मिशेल की 7 दिन की रिमांड बढ़ा दी है. वहीं कांग्रेस ने जवाबी हमले में कहा है कि मिशेल पर सरकारी एजेंसियों का दबाव डाला जा रहा है.

ईडी का कहना है कि अपने वकील से हाथ मिलाने के दौरान मिशेल ने एक कागज थमाया था. जिस पर मिसेज गांधी से जुड़े सवाल पूछे गये थे. वे कोड में हैं, जिन्हें डिकोड करना अभी बाकी है. प्रवर्तन निदेशालय ने पटियाला हाउस कोर्ट को यह भी बताया कि किस तरह डील से एचएल को बाहर किया गया और डील टाटा को दी गई. ईडी ने कोर्ट से कहा कि क्रिश्चियन और दूसरे लोगों से बातचीत में एक बड़े आदमी का नाम लिया गया है, जिसे ‘R’ से संबोधित किया गया है. पता किया जाएगा यह बड़ा आदमी कौन है.

कांग्रेस का जवाबी हमला

दूसरी तरफ मामले में कांग्रेस ने जवाबी हमला करते हुए कहा है कि बिचौलिए मिशेल पर एक परिवार का नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है. कांग्रेस नेता आरीपएन सिंह ने कहा कि ‘आखिर क्यों चौकीदार सरकारी एजेंसियों पर एक परिवार का नाम लेने का दबाव बना रहे हैं. ऐसा लगता है कि बीजेपी के स्क्रिप्ट राइटर ओवरटाइम काम कर रहे हैं.’

 

share & View comments