scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिइकबाल मिर्ची से संपत्ति सौदे के मामले में प्रफुल्ल पटेल को ईडी का नोटिस, आरोपों से किया इंकार

इकबाल मिर्ची से संपत्ति सौदे के मामले में प्रफुल्ल पटेल को ईडी का नोटिस, आरोपों से किया इंकार

ईडी ने पटेल को पूछताछ के लिए तलब किया है. एजेंसी ने 18 अक्टूबर को पटेल को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दाऊद इब्राहिम के नजदीकी सहयोगी मोहम्मद इकबाल मेमन ‘इकबाल मिर्ची’ के साथ संपत्ति सौदे को लेकर कथित तौर पर नाम आने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल को नोटिस भेजा है. जिसका उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है. पटेल ने कहा कि मीडिया में मनगढ़ंत बातें और दस्तावेज लीक किए जा रहे हैं. जाहिर है कि कुछ कागजात आपके कब्जे में हैं जो कि मेरे संज्ञान में कभी नहीं लाए गए. ईडी ने पटेल को मामले में 18 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

एनसीपी नेता ने कहा इस स्तर पर सब कुछ मुंबई उच्च न्यायालय के रिसीवर के साथ है. हम अब सीधे संपत्ति की देखरेख नहीं कर रहे हैं और न ही हम सीधे इसके प्रभारी हैं.

वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने ईडी मामले में नोटिस मिलने के सवाल पर कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है, अगर नोटिस मिलता तो वह ईडी के सामने खुद पेश होते.

फिलहाल एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समन भेजा गया है. ईडी ने पटेल को पूछताछ के लिए तलब किया है. 18 अक्टूबर को पटेल को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी मुबंई के दफ्तर में प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ करेगी. पटेल पर अंडरवरर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम के सरहयोगी इकबाल मिर्ची से संबंध रखने और संपत्ति के सौदे मामले में पूछताछ की जाएगी.

 

share & View comments