scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमराजनीतिहवाला लेनदेन मामले में ED ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापा मारा

हवाला लेनदेन मामले में ED ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापा मारा

पिछले कुछ दिनों में जैन और कुछ कथित हवाला ऑपरेटरों से पूछताछ के बाद एजेंसी को कुछ नए सबूत और स्त्रोत का पता चला है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापेमारी की.

केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जैन को 30 मई को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है. जैन नौ जून तक ईडी की हिरासत में रहेंगे.

जैन को इस साल अप्रैल में ईडी ने अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट नाम की कंपनियों के स्वामित्व वाली 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क करने के बाद गिरफ्तार किया था. धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य पर मामला दर्ज किया गया.

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में जैन के आवासीय परिसरों और अन्य स्थानों पर छापेमारी ‘मामले में आगे की कार्रवाई’ के तहत की जा रही है.

पिछले कुछ दिनों में जैन और कुछ कथित हवाला ऑपरेटरों से पूछताछ के बाद एजेंसी को कुछ नए सबूत और स्त्रोत का पता चला है. अधिकारियों ने कहा कि इन सूचनाओं के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए छापेमारी की गई.

जैन वर्तमान में दिल्ली सरकार में बिना किसी विभाग के मंत्री हैं. जैन के आधा दर्जन से अधिक विभागों को दो जून को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ट्रांसफर कर दिया गया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैन को एक ‘अत्यंत ईमानदार और देशभक्त’ व्यक्ति बताते हुए उनका बचाव किया और कहा कि उन्हें ‘झूठे मामले में फंसाया जा रहा है’. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईडी की जांच के बाद मंत्री निर्दोष निकलेंगे.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: कोल्हापुर के गांवों में विधवाओं के चूड़ियां तोड़ने, सिंदूर पोछने जैसी कुप्रथाएं ख़त्म करने पर मिल रहा नकद पुरस्कार


share & View comments