scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमराजनीतिमनी लांड्रिंग मामले में ED ने नवाब मलिक से की पूछताछ, NCP और शिवसेना के नेताओं ने भाजपा को घेरा

मनी लांड्रिंग मामले में ED ने नवाब मलिक से की पूछताछ, NCP और शिवसेना के नेताओं ने भाजपा को घेरा

महाराष्ट्र के एनसीपी प्रमुख और राज्य में मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को बिना किसी पूर्व सूचना के ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रवर्तन निदेशायल की टीम एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आवास पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ईडी के दफ्तर ले गई थी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 62 वर्षीय नेता मलिक बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में सुबह आठ बजे पहुंचे और एजेंसी ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है.

बताया जा रहा है कि संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें: हिजाब बैन मामले में बोम्मई को BJP का समर्थन लेकिन नेताओं में PM मोदी की वैश्विक छवि धूमिल होने का डर


‘2024 के बाद आप की भी जांच होगी’

शिवसेना और एनसीपी नेता ईडी की पूछताछ पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र के एनसीपी प्रमुख और राज्य में मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को बिना किसी पूर्व सूचना के ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘मलिक कुछ दिनों से भाजपा के नेताओं का पर्दाफाश कर रहे थे, इसलिए आज ये बदला लिया गया है.’

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ईडी के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है. आप जांच कर सकते हैं. 2024 के बाद आप की भी जांच होगी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं. इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े. मैं एक-एक अफसर को एक्सपोज करूंगा.’

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने इस मामले पर कहा, ‘आज सुबह नवाब मलिक के यहां ईडी के लोग आए थे. बहुत दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा. आज वह हो गया है.’

उन्होंने कहा, ‘महाविकास अघाड़ी के खिलाफ जो षड्यंत्र भाजपा कर रही थी उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है. कोई नोटिस नहीं आया. महाराष्ट्र के एक मंत्री को सीधा ईडी अपने दफ्तर लेकर गई है. इन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है.’


यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच मतभेद सुलझाने के लिए पीएम मोदी से टीवी पर डिबेट करना चाहते हैं इमरान खान


पहले भी ईडी कर चुकी है पूछताछ

मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है.

एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.


यह भी पढ़ें: BMC चुनाव के जरिए राज ठाकरे कैसे कर रहे हैं मनसे को दोबारा खड़े करने की तैयारी


 

share & View comments