scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिडीके शिवकुमार बोले- गवर्नर का सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की अनुमति देना 'असंवैधानिक' है

डीके शिवकुमार बोले- गवर्नर का सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की अनुमति देना ‘असंवैधानिक’ है

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने इससे पहले दिन में MUDA घोटाला मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच जरूरी है.

Text Size:

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) में वैकल्पिक स्थल घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा दी गई अनुमति को ‘असंवैधानिक’ और ‘अलोकतांत्रिक’ बताया.

उन्होंने कहा कि पूरी सरकार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ मजबूती से खड़ी है और वह अपने पद पर बने रहेंगे. शिवकुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “राज्यपाल ने अपने सचिव के माध्यम से (मुख्यमंत्री को) एक असंवैधानिक और लोकतंत्र विरोधी पत्र भेजा है.”

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और मुख्य सचिव शालिनी रजनीश को भेजे गए पत्र का हवाला दे रहे थे, जिसमें उन्हें सूचित किया गया था कि मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी गई है.

शिवकुमार ने कहा, “पूरा राज्य, कांग्रेस पार्टी चाहे विधायक हों या कैबिनेट, सिद्धारमैया के पीछे खड़ी है. वह मेरे सीएम हैं, वह सीएम रहेंगे. हम उनके पीछे मजबूती से खड़े हैं. पार्टी के पास उनके मामले का समर्थन करने के लिए एक उचित कार्यक्रम भी होगा. कोई मामला नहीं है. उन्होंने बिना किसी मामले के मामला बना दिया है,”

“हम इससे कानूनी ढांचे के भीतर और वैध तरीके से लड़ेंगे. इसके अलावा, हमारी सरकार लोगों के पास जाकर, लोगों को समझाकर और लोगों के समर्थन से राजनीतिक रूप से इससे लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.”

MUDA ‘घोटाले’ में, यह आरोप लगाया गया है कि सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को मैसूर के एक अपमार्केट इलाके में मुआवजा स्थल आवंटित किया गया था, जिसकी संपत्ति का मूल्य उनकी जमीन के स्थान की तुलना में अधिक था जिसे MUDA द्वारा “अधिगृहीत” किया गया था.

विपक्ष ने इस मामले में कड़ा विरोध जताया और तीन कार्यकर्ताओं ने गहलोत के समक्ष शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सीएम पर अपने पद का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया गया.

सिद्धारमैया ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पत्नी को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की साजिश भी बताया.

share & View comments