scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमराजनीतिदिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आईएसआई के लिए काम करने का लगाया आरोप

दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आईएसआई के लिए काम करने का लगाया आरोप

दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज सिंह ने कहा, सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति से परिचित है, हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की जरूरत नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आईएसआई से पैसा लेकर ख़ुफ़िया जानकारी देने के कथित रूप से आरोप लगाने के बाद बवाल मच गया है. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है.

उन्होंने भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है. वहीं, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के बयान पर ट्वीट कर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह शनिवार को ग्वालियर और भिंड के प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कई मुद्दों पर बात की थी.

उन पर आरोप है कि, उन्होंने इस दौरान कथित तौर पर आरोप लगाया था कि बजरंग दल और भाजपा आईएसआई से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. इस बयान पर बवाल मचने के बाद सिंह ने ट्वीट कर सफाई दी है.

सिंह कहा, ‘कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे आईएसआई से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. यह पूरी तरह से गलत है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मध्य प्रदेश पुलिस ने बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी को आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा है. मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी कायम हूं. चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते?’

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने इस दौरान यह भी कहा था कि ‘पाकिस्तान और आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान कर रहे हैं. यह बात भी समझ लेनी चाहिए.’

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिग्विजय सिह जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है. मैं उनके बयान को इसलिए गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति से परिचित है, हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की जरूरत नहीं है.’

चौहान ने आगे लिखा, ‘दिग्विजय सिह ‘ओसामा जी’ और ‘हाफिज जी’ कहने वाले नेता हैं. वह विवादित बयान इसलिए देते हैं ताकि सुर्खियों में बने रहें. वे और उनके नेता जो पाकिस्तान चाहता है, वो बोलते हैं. ऐसे नेता को मैं गंभीरता से नहीं लेता और न देश लेता है.’

शिवराज सिंह ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह की खुद की मानसिकता पाकिस्तान के साथ खड़े रहने की है. उनके नेता राहुल जी ने भी धारा 370 के मामले में ऐसा बयान दिया कि उसका उपयोग पाकिस्तान ने किया. ऐसे नेता की बात का क्या जवाब देना, देश सच जानता है.’

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments