scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमराजनीतिजम्मू-कश्मीर के डीजीपी बोले- राज्य में कोई हिंसा नहीं, हालात शांतिपूर्ण

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी बोले- राज्य में कोई हिंसा नहीं, हालात शांतिपूर्ण

जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के संकल्प के सोमवार को राज्यसभा में पारित होने के बाद मंगलवार को इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा.

Text Size:

श्रीनगर : आर्टिकल 370 खत्म होने से जम्मू एंड कश्मीर में किसी भी हिंसा की घटना को नकारते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर में हिंसा की कोई घटना नहीं घटी और स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है.

जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के संकल्प के सोमवार को राज्यसभा में पारित होने के बाद मंगलवार को इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा.

सरकार के सूत्रों ने बताया कि आर्टिकल 370 के हटाने के जाने के बाद राज्य में शांति और सामान्य स्थिति है. कहीं कोई कार्यक्रम नहीं, कोई तनाव नहीं है. लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए निकल रहे हैं.

इससे पहले राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी जैसी बड़ी पार्टियों के नेता आर्टिकल 370 और 35ए से छेड़छाड़ को विनाशकारी और खतरनाक बताया था. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने तो कहा था कि जो भी इस अनुच्छेद से छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने जैसा है, वह जलकर राख हो जाएगा.

अजीत डोभाल पहुंचे हैं जम्मू एंड कश्मीर

वहीं अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के बाद के हालात के मद्देनजर कश्मीर घाटी में सुरक्षा की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और गृह सचिव राजीव गौबा श्रीनगर पहुंचे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ बतौर योजना आयोग जम्मू-कश्मीर में तीन महीने का खाने-पीने का स्टॉक जमा कर दिया गया है. जबकि डोभाल और राजीव गौबा एक-एक पल की जानकारी केंद्र सरकार को दे रहे हैं.

तैनात है सेना की अतिरक्त टुकड़ियां

370 हटाने से पहले ही राज्य में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की कंपनयिां तैनात कर दी गई थी. सोमवार रात राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भई सुरक्षा की समीक्षा की है. उन्होंने किसी भी हालात से निपटने के लिए सतर्कता बरतने और तैयारी का निर्देश दिया था. उन्होंने घाटी में बिजली, पानी की आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं समेत लोगों को विभिन्न जरूरी सेवाओं जानकारी दी थी.

धारा 144 लागू, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला नजरबंद हैं

इसस पहले सुबह से ही सैन्य हलचल, एडवाइजरी, आशंकाओं के बीच आखिरकार श्रीनगर में धारा 144 लागू की गई है. राज्य की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद किया गया है. जम्मू जिले की उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा है कि 5 अगस्त सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू होगी जो अगले आदेश तक जारी रहेगी. धारा 144 लगने के बाद चार से अधिक व्यक्ति एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते.

हिरासत में हैं दो बड़े नेता

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फ़ैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया था. दोनों के बाद श्रीनगर के सरकारी गेस्ट हाउस में ले जाया गया है. राज्य में सुरक्षा को लेकर निगरानी लंबी चल सकती है.

 

 

share & View comments