scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति11 विभागों के साथ अरविंद केजरीवाल की सबसे दमदार मंत्री बनीं आतिशी, शिक्षा के बाद मिला वित्त और राजस्व

11 विभागों के साथ अरविंद केजरीवाल की सबसे दमदार मंत्री बनीं आतिशी, शिक्षा के बाद मिला वित्त और राजस्व

अभी तक यह सभी मंत्रालय पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास थे. उनके जेल जाने के बाद पहले शिक्षा विभाग फिर वित्त और राजस्व विभाग आतिशी को सौंपा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार की सबसे ताकतवर नेता बन गईं हैं आतिशी. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल करते हुए आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी सौंप दी है.

अभी तक यह सभी मंत्रालय पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास थे. उनके जेल जाने के बाद पहले शिक्षा विभाग फिर वित्त और राजस्व विभाग आतिशी को सौंपा गया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. कैलाश गहलोत ने ही मौजूदा वित्त वर्ष के लिए बजट भी पेश किया था.

वहीं  आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक दुर्गेश पाठक को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से जुड़ी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास हस्ताक्षर के लिए पड़ी होने की बात कही थी.

मंत्रिमंडल में इस बदलाव को बड़ा बताते हुए सूत्र ने कहा, ‘‘इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल के पास है. उनके पूर्ववर्ती अनिल बैजल ऐसी फाइलों को आधे घंटे में मंजूरी दे दिया करते थे.’’

हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने आरोपों को खारिज कर दिया और बताया कि फाइल पर बुधवार को हस्ताक्षर किये जाने के बाद उसे सरकार को भेज दी गई है.

राजस्व और वित्त के बाद आतिशी के पास हुए 11 विभाग.

आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 11 विभाग हो गए हैं. उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एवं भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क जैसे विभाग पहले से थे.

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में कई फेरबदल पहले भी हो चुके हैं.

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद इस साल मार्च में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी कथित शराब घोटाला मामले में सिसोदिया और जैन जेल में हैं.


यह भी पढ़ें: फोनपे ने मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई को दी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी


share & View comments