कुरुक्षेत्र (हरियाणा): हरियाणा नगर निगम के 93 शहरी निकायों के चुनाव से पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कुरुक्षेत्र में एक अभियान के दौरान, आम आदमी पार्टी (आप) के निकाय चुनाव जीतने पर राज्य के सभी स्कूलों को बेहतर बनाने का वादा किया.
#अब_बदलेगा_हरियाणा pic.twitter.com/IjyulWV3XF
— AAP (@AamAadmiParty) May 29, 2022
कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे एक मौका दें, मैं हरियाणा के सभी स्कूलों में सुधार करूंगा. दिल्ली के सरकारी स्कूल सबूत हैं. गरीबों के बच्चे भी इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे. हमने दिल्ली के निजी स्कूलों को पिछले सात साल में फीस बढ़ाने नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे एक मौका दीजिए, मैं हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में सुधार दिखाऊंगा.’
हरियाणा नगर निगम के 93 नगरीय निकायों के चुनाव 19 जून को होने हैं, राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा की. 28 नगरपालिका समितियों और 18 नगर परिषदों के सभी वार्डों के अध्यक्षों और सदस्यों की सीटों के लिए चुनाव होंगे.
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती 22 जून को होनी है. भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी मिलकर शहरी निकाय चुनाव लड़ेंगी.
ब्रह्म सरोवर में 12 बजे की रैली
गौरतलब है कि विशेष रूप से, आप पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में अपने पंख फैलाने का प्रयास कर रही है क्योंकि सीमाई राज्य में उसकी जोरदार जीत हुई है.
हाल ही में पिछले महीने, कांग्रेस हरियाणा पार्टी के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व नेता निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा गुरुवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. सिंह, जिन्होंने हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की भी स्थापना की, हरियाणा सरकार में दो बार मंत्री भी रहे.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड की ‘फोटो-कॉपी शेयर न करने वाली’ एडवाइजरी सरकार ने ली वापस, यह बताया कारण