scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिसीएम अरविंद केजरीवाल का चुनावी दांव, 200 यूनिट तक बिजली अब फ्री मिलेगी

सीएम अरविंद केजरीवाल का चुनावी दांव, 200 यूनिट तक बिजली अब फ्री मिलेगी

दिल्ली के सीएम ने कहा कि बिजली कंपनियों की हालत भी सुधरी है. सबको बिजली भी मिली है. क्योंकि आपने ईमानदार सरकार चुनी है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2020 विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली में बिजली बिल में छूट का फैसला आज से लागू होगा. 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का पूरा बिल माफ होगा. जबकि 201 से 400 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 50 फीसदी सब्सिडी देनी होगी. मुख्यमंत्री ने एक प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अभी तक 200 यूनिट बिजली के लिए 622 रुपये चुकाते थे. जो कि अब फ्री कर दिया गया है. 250 यूनिट के लिए अब 800 रुपये देते थे अब 252 रुपये चुकाने होंगे. 300 यूनिट के लिए 971 रुपये  देते थे जो कि अब 526 रुपये देने होंगे. 400 यूनिट बिजली बिल के लिए 1320 रुपये चुकाते थे जो कि अब 1075 रुपये देने होंगे.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि बिजली कंपनियों की हालत भी सुधरी है. सबको बिजली भी मिली है. क्योंकि आपने ईमानदार सरकार चुनी है. हम पैसे नहीं खाते. बचे हुए पैसे आप लोगों को देता हूं. आम आदमी को खास आदमी की सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि अब 200 यूनिट से ज्यादा पर पूरा बिजली बिल देना होगा. उन्होंने कहा कि हर महीने बिजली खपत बढ़ती-घटती है. 200 यूनिट से नीचे बिजली का इस्तेमाल करने वाले लोग गर्मियों में 35 फीसदी तक होते हैं जबकि सर्दियों में लगभग 70 फीसदी हो जाते हैं.

सीएम ने कहा कि कंपनियां ब्लैकआउट करने की धमकी देती थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिजली न खरीदने के लिए पैसे का रोना रोती थीं. पर जनता को फायदा मिल रहा है और बिजली कंपनियों को भी नुकसान नहीं हो रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बताएं कि क्या वह सहमत हैं कि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री इ की फ्री होने चाहिए.

share & View comments