scorecardresearch
Monday, 29 April, 2024
होमराजनीतिAAP ने लगाया सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार का आरोप- दिल्ली पुलिस ने कहा, 'दुष्प्रचार है' तो डिलीट किया ट्वीट

AAP ने लगाया सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार का आरोप- दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘दुष्प्रचार है’ तो डिलीट किया ट्वीट

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान सिसोदिया के गिरेबान को पकड़ने को लेकर आप नेता और दिल्ली पुलिस आमने सामने आ गए.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले के संबंध में केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अहंकारी’ कहा.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान सिसोदिया के गिरेबान को पकड़ने को लेकर आप नेता और दिल्ली पुलिस आमने सामने आ गए.

आप ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ कथित तौर पर पुलिस ने दुर्व्यवहार किया. लेकिन इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस का एक बयान आया जिसमें कहा गया कि “राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है.” जिसके बाद सौरभ भारद्वाज समेत आप कई नेताओं ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए.

दिल्ली पुलिस ने कहा, “वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी. न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है.”

बता दें कि आबकारी नीति मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान सिसोदिया ने कहा कि “मोदी जी इतने अहंकारी हो गए हैं कि वे लोकतंत्र का पालन भी नहीं करते हैं, केजरीवाल जी के काम को देखकर वह अहंकारी हो गए हैं” इतना कहते ही अधिकारी उन्हें वहां से खींच कर ले गए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मनीष सिसोदिया को ले जा रहे पुलिसकर्मियों का एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यामंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?”

हिरासत 1 जून तक बढ़ी

इस बीच, विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 1 जून तक बढ़ा दी है. दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था.

दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “राउज़ एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ अभद्र व्यवहार. दिल्ली पुलिस को इसे तुरंत निलंबित करना चाहिए.”

सुनवाई की आखिरी तारीख पर सिसोदिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘संविधान का अपमान हुआ है, पीएम मोदी को संविधान का पालन करना चाहिए.’

सिसोदिया को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में सीबीआई और ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें: विपक्ष के वोटों में बंटवारे से BJP को UP मेयर चुनाव में कैसे मदद मिली. निकाय चुनाव में BSP की सबसे बड़ी हार


share & View comments