नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग और दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को एमसीडी चुनाव वीवीपीएटी वाली मशीनों से कराए जाने के संबंध में नोटिस जारी किया है. यह नोटिस आम आदमी पार्टी द्वारा दायर की गई याचिका के संबंध में किया है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनावों को टाले जाने को लेकर भी केंद्र पर सवाल उठा रही है. केजरीवाल ने एक बयान में बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा था कि, ‘समय पर एमसीडी चुनाव कराओ, हारे तो राजनीति छोड़ देंगे.’ उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी दिल्ली का नगर निगम चुनाव टालना शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुर्बानियां दीं और आज ये हार के डर से दिल्ली के नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं.
भाजपा का दिल्ली नगर निगम के चुनाव टालना शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुरबानियाँ दीं थीं। आज ये हार के डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं, कल ये राज्यों और देश के चुनाव टाल देंगे। https://t.co/QHhAE1nV4Y
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2022
केजरीवाल ने यह भी ट्वीट किया कि बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबरा के भाग गई. हिम्मत है तो एमसीडी चुनाव टाइम पर करवा के दिखाओ.
भाजपा अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है। कमाल है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबरा के भाग गयी? हिम्मत है तो MCD के चुनाव टाइम पे करवा के दिखाओ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2022
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली में तीनों नगर निगमों को मिलाकर एक करने के लिए स्वीकृति दे दी है. अब इस बिल को संसद में पेश किया जाना है. संसद में स्वीकृति के बाद दिल्ली के तीनों नगर निगम मिलकर एक हो जाएंगे. माना जा रहा है कि इसी एकीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ही अभी नगर निगम के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं.
इससे पहले साल 2012 में शीला दीक्षित की सरकार ने दिल्ली में एक नगर निगम को तोड़कर तीन नगर निगमों में परिवर्तित कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः भाजपा में हिम्मत है तो समय पर एमसीडी चुनाव कराए और जीते, हम राजनीति छोड़ देंगे: केजरीवाल