scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिदिल्ली हाईकोर्ट ने MCD चुनाव VVPAT मशीनों से कराए जाने के संबंध में चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD चुनाव VVPAT मशीनों से कराए जाने के संबंध में चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

आम आदमी पार्टी दिल्ली में एमसीडी चुनावों को टाले जाने को लेकर विरोध कर रही है. उसका कहना है कि हार के डर से बीजेपी चुनावों को टाल रही है.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग और दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को एमसीडी चुनाव वीवीपीएटी वाली मशीनों से कराए जाने के संबंध में नोटिस जारी किया है. यह नोटिस आम आदमी पार्टी द्वारा दायर की गई याचिका के संबंध में किया है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनावों को टाले जाने को लेकर भी केंद्र पर सवाल उठा रही है. केजरीवाल ने एक बयान में बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा था कि, ‘समय पर एमसीडी चुनाव कराओ, हारे तो राजनीति छोड़ देंगे.’ उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी दिल्ली का नगर निगम चुनाव टालना शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुर्बानियां दीं और आज ये हार के डर से दिल्ली के नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं.

केजरीवाल ने यह भी ट्वीट किया कि बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबरा के भाग गई. हिम्मत है तो एमसीडी चुनाव टाइम पर करवा के दिखाओ.

बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली में तीनों नगर निगमों को मिलाकर एक करने के लिए स्वीकृति दे दी है. अब इस बिल को संसद में पेश किया जाना है. संसद में स्वीकृति के बाद दिल्ली के तीनों नगर निगम मिलकर एक हो जाएंगे. माना जा रहा है कि इसी एकीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ही अभी नगर निगम के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं.

इससे पहले साल 2012 में शीला दीक्षित की सरकार ने दिल्ली में एक नगर निगम को तोड़कर तीन नगर निगमों में परिवर्तित कर दिया था.


यह भी पढ़ेंः भाजपा में हिम्मत है तो समय पर एमसीडी चुनाव कराए और जीते, हम राजनीति छोड़ देंगे: केजरीवाल


 

share & View comments