scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमराजनीतिदिल्ली की SC-आरक्षित सीटों पर 10 साल में पहली बार BJP की जीत, आंबेडकर विवाद के बीच 4 सीटें हासिल कीं

दिल्ली की SC-आरक्षित सीटों पर 10 साल में पहली बार BJP की जीत, आंबेडकर विवाद के बीच 4 सीटें हासिल कीं

बाबा साहब आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की विवादित टिप्पणी को लेकर आप ने भाजपा की आलोचना की थी. दिल्ली की आबादी में दलित समुदाय की हिस्सेदारी 16 फीसदी से ज्यादा है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित 12 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चार सीटें जीतने में सफल रही है, जबकि पिछले दो विधानसभा चुनावों में वह एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी (आप) ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में सभी 12 सीटों की तुलना में इस बार आठ सीटें जीती हैं.

दलित समुदाय दिल्ली की जनसंख्या का 16 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बनाता है और यह लगभग दो दर्जन सीटों, जिनमें 12 आरक्षित विधानसभा सीटें शामिल हैं—सुलतान पुर मजरा, मंगोल पूरी, करोल बाग, पटेल नगर, मादीपुर, देवली, आंबेडकर नगर, त्रिलोकपुरी, कोंडली, सीमापुरी, गोकलपुर और बवाना—में परिणाम निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

इस बार विभिन्न पार्टियों के चुनावी अभियानों का मुख्य केंद्र मुफ्त योजनाएं और यमुना प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे रहे. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब आंबेडकर पर कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भी हमला किया था. आम आदमी पार्टी ने एक एआई-जनरेटेड वीडियो जारी किया था, जिसमें आंबेडकर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को “आशीर्वाद” देते हुए दिखाया गया था.

इसी समय, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और भाजपा की संविधान और हाशिए पर मौजूद समुदायों के अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था, जब वे दिल्ली के सीलमपुर में आयोजित ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे.

आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सभी 12 सीटों पर जीत हासिल की थी.

इन आरक्षित सीटों में झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों की एक बड़ी संख्या है, जहां आम आदमी पार्टी को अपनी लोकलुभावन योजनाओं के कारण पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त मिली थी. झुग्गी-झोपड़ी वाले लोग पारंपरिक रूप से कांग्रेस के समर्थक माने जाते थे, खासकर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के शासनकाल के दौरान, लेकिन आम आदमी पार्टी ने 2013 और 2015 में उन्हें अपनी तरफ आकर्षित किया, खासकर मोहल्ला क्लिनिक्स, बिजली और पानी के बिलों में कमी, और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने जैसी लक्षित नीतियों के जरिए.

बीजेपी ने भी 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए इन्हें जोड़ने की कोशिश की. पार्टी की दिल्ली इकाई ने ‘प्रवास’ कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें नेता और कार्यकर्ता रात भर झुग्गी इलाकों में रहे, वहां के निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की.

बीजेपी ने वादा किया है कि अगर वह राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आती है तो अपने पहले कैबिनेट बैठक में झुग्गी-झोपड़ी वालों को मकान आवंटित किए जाएंगे, जबकि आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने 8,000 तैयार-पक्के घरों की चाबियां योग्य उम्मीदवारों को नहीं सौंपी हैं.

भाजपा एससी मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने कहा, “हमने 2015 के विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार 12 आरक्षित सीटों में से 4 सीटें जीती हैं. लेकिन आरक्षित सीटों के अलावा हमें 30 सीटों का प्रभार भी दिया गया (केंद्रीय नेतृत्व द्वारा) जिनमें 17% से 44% एससी आबादी है और हम उन्हें एससी-बहुल सीटें कहते हैं. इन 30 सीटों में से हमने 18 सीटें जीती हैं, जो एक बड़ी संख्या है.”

उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह सफलता इसलिए हासिल की क्योंकि इसमें दलित समुदाय से जुड़े नेताओं, मंत्रियों, संगठनात्मक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया ताकि दलित मतदाताओं तक पहुंचा जा सके. “हमने स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किए, समुदाय के महत्वपूर्ण लोगों के साथ बैठकें कीं और इन सबने हमें दिल्ली जीतने में मदद की.”

दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने पहले दिप्रिंट से कहा था कि पार्टी ने 30 से अधिक विधानसभा सीटों, जिनमें आरक्षित सीटें भी शामिल हैं, में आक्रामक आउटरीच कार्यक्रम चलाया था, जिनमें से कुछ सीटों पर भाजपा कभी नहीं जीती थी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दिल्ली में 27 साल बाद वापसी के लिए तैयार BJP, AAP का सफ़र ख़त्म


share & View comments