scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमराजनीतिदिल्ली के CM केजरीवाल ने कहा - केंद्र को अहंकार छोड़ देना चाहिए, कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए

दिल्ली के CM केजरीवाल ने कहा – केंद्र को अहंकार छोड़ देना चाहिए, कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की सभी मांगों को केंद्र को तुरंत स्वीकार करना चाहिए और एमएसपी की गारंटी के लिए विधेयक लाना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों के आंदोलन के समर्थन में वह सोमवार को एक दिन का अनशन करेंगे, आप कार्यकर्ताओं से भी इसमें शामिल होने की अपील की.

केजरीवाल ने कहा, ‘किसानों ने आह्वान किया है कि कल एक दिन का उपवास रखना है. आम आदमी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है. मैं भी कल अपने किसान भाइयों के साथ उपवास रखूंगा.’

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की सभी मांगों को केंद्र को तुरंत स्वीकार करना चाहिए और एमएसपी की गारंटी के लिए विधेयक लाना चाहिए.

केजरीवाल ने कहा, केंद्र को अहंकार छोड़ देना चाहिए और किसान जिन तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं उन्हें रद्द कर देना चाहिए.

share & View comments