scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति'अबकी बार 75 पार', छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर बोले कांग्रेस मंत्री साहू

‘अबकी बार 75 पार’, छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर बोले कांग्रेस मंत्री साहू

इस बीच, कांग्रेस ने राजनांदगांव में गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद राज्य के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनावों में 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रख रही है.

साहू ने कहा, “हमारी सरकार और पार्टी इस दिशा में काम कर रही है. हम अब 71 साल के हैं और हमारा सारा काम ‘अबकी बार 75 पार’ पर केंद्रित है.”

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची से कई विधायकों के नाम हटाए जाने पर उन्होंने कहा, “समिति ये निर्णय लेती है. हमारी सीईसी, स्क्रीन कमेटी और राज्य चुनाव समिति अपने पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर टिकट रद्द करती है और नए लोगों को टिकट देती है.”

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को कहा कि पार्टी ने मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहा है और मैं चित्रकूट निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करूंगा…लोग और पार्टी कार्यकर्ता वहां काम करेंगे…चित्रकूट के लोगों के साथ हमारे पारिवारिक संबंध हैं. अगर हम वहां किसी अभियान के लिए नहीं भी जाएंगे तो भी मैं ही जीतूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि हर सीट पर विचार करने के बाद सूची जारी की जाती है और बीजेपी ने उन लोगों को टिकट दिया है जिन्हें जनता पहले ही खारिज कर चुकी है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, वह जीतेगा… हर सीट पर विचार करने के बाद सूची जारी की गई है… बीजेपी ने उन लोगों को टिकट दिया है, जिन्हें जनता पहले ही खारिज कर चुकी है. हमारे सीएम चाहें तो किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.”

उन्होंने कहा कि यहां तक कि केंद्रीय नेतृत्व भी इसे प्रभावित नहीं कर सकता. वह ऐतिहासिक रूप से जीतेंगे. आने वाली सूची में भी हम महिलाओं को प्राथमिकता देंगे.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की.

छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और शेष 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा.

राज्य में सत्तारूढ़ दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन से और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से मैदान में उतारा है.

इस बीच, कांग्रेस ने राजनांदगांव में गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से होगा.

कांग्रेस नेता ताराध्वज साहू दुर्ग (ग्रामीण) से, रवींद्र चौबे नवागढ़ से, यशोदा वर्मा खैरागढ़ से, विक्रम मंडावी बीजापुर से, लखेश्वर बघेल बस्तर से, दीपक बैजी चित्रकोट से और के छविंद्र कर्मा दंतेवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.

सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद, कांग्रेस ने तत्कालीन सत्तारूढ़-भाजपा के खिलाफ 90 में से 68 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी, जिसने 15 सीटें हासिल की थीं.

भाजपा का लक्ष्य कांग्रेस शासित राज्य से सत्ता हासिल करना है, जिससे आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने MP 144, छत्तीसगढ़ 30 और तेलंगाना चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की


 

share & View comments