scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमराजनीतिप्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इनकार, कहा- पार्टी को मेरी नहीं, अच्छी लीडरशिप की जरूरत

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इनकार, कहा- पार्टी को मेरी नहीं, अच्छी लीडरशिप की जरूरत

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि, 'मैंने विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने की कांग्रेस की पेशकश को स्वीकार करने से इनकार किया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया. कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर के ये जानकारी दी. जिसके बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘कांग्रेस की ढांचागत समस्याओं को दूर करने के लिए नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति का होना उनसे ज्यादा जरूरी.’

पिछले कई दिनों से किशोर की ओर से दिए गए सुझावों और उनके पार्टी से जुड़ने की संभावना को लेकर कांग्रेस के भीतर लगातार बाते चल रही थी जो आज थम गया है.

कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं: प्रशांत 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘प्रशांत किशोर की प्रेजेंटेशन और उनके साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह-2024’ का गठन किया और किशोर को निर्धारित जिम्मेदारी के साथ इस समूह का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने इनकार कर दिया. हम उनके प्रयासों और पार्टी को दिए गए सुझावों की सराहना करते हैं.’

वही दूसरी तरफ प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैंने विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने की कांग्रेस की पेशकश को स्वीकार करने से इनकार किया है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी विनम्र राय है कि मुझसे ज्यादा पार्टी को नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है ताकि परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से पार्टी के भीतर घर कर चुकी ढांचागत समस्याओं को दूर किया जा सके.’

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर को पार्टी से जुड़ने का न्योता दिया था.

किशोर के इस घोषणा से पहले 16 अप्रैल को किशोर ने सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ में उनसे मुलाकात की थी और उनके सामने एक प्रेजेंटेशन पेश किया था जिसमें पार्टी के भीतर कुछ बदलाव और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई थी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किशोर के सुझावों पर विचार के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर मंथन करने के बाद सोमवार को फैसला किया कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के मकसद से एक ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह- 2024’ का गठन किया जाएगा.

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष पार्टी को मजबूत करने और अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत प्रस्तुति दी थी. उनके सुझावों पर विचार करने के लिए सोनिया गांधी ने आठ सदस्यीय समिति का गठन किया था.

सूत्रों ने बताया कि किशोर ने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में कांग्रेस को नए सिरे से अपनी रणनीति बनानी चाहिए और इन प्रदेशों में गठबंधन से परहेज करना चाहिए.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, अपनी प्रस्तुति में प्रशांत किशोर ने यह भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 370 लोकसभा सीट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु में गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहिए.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़े: लाउडस्पीकर और महाआरती : महाराष्ट्र में बार-बार क्यों लौट आती है मंदिर-मस्जिद की सियासत


share & View comments