नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आज पूरे तीन महीने हो गए हैं. फिलहाल ये यात्रा राजस्थान में जारी है. इस दौरान पार्टी के नेता और प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि 10 दिसंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ केवल महिलाएं ही चलेंगी.
इससे पहले मध्य प्रदेश में भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में एक दिन केवल महिलाओं ने हिस्सा लिया था.
राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी अध्य्क्ष गोविंद सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए. राहुल गांधी के स्वागत के दौरान अशोक गहलोत, कमलनाथ और सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी ने सहरिया नृत्य किया था.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi, Rajasthan CM Ashok Gehlot & party leaders Sachin Pilot and Kamal Nath take part in a tribal dance in Jhalawar, Rajasthan. pic.twitter.com/18NgWYrWrk
— ANI (@ANI) December 4, 2022
राजस्थान पहुंची राहुल की यात्रा का आज तीसरा दिन है. यात्रा में लगभग दस किलोमीटर चलने के बाद राहुल गांधी ने गोपालपुरा में कांग्रेस नेता और पूर्व उपप्रधान अशोक मीणा की खेत पर बने एक मकान के छत पर नाश्ता किया.
जयराम रमेश ने लंच ब्रेक के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की दस दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ महिलाएं चलेंगी.
जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा ‘कोटा ग्रामीण ज़िले के दरा क्षेत्र से लेकर मंडाना तक 13 किलोमीटर के सफ़र में लोगों का हुजूम साथ चलता रहा. राजस्थान में यात्रा हर दिन पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रही है. यह वाकई शानदार है.
#BharatJodoYarta के 91वें दिन सुबह 5.45 से ही बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए। कोटा ग्रामीण ज़िले के दरा क्षेत्र से लेकर मंडाना तक 13 किलोमीटर के सफ़र में लोगों का हुजूम साथ चलता रहा। राजस्थान में यात्रा हर दिन पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह वाकई शानदार है। pic.twitter.com/LvUnbUraGs
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 7, 2022
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के साथ रविवार को मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश किया था. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राजस्थान पहला राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार हैं.
राजस्थान में राहुल की यात्रा जिन 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी उनमें से 12 क्षेत्रों में कांग्रेस का ही दबदबा है जबकि 6 सीटे बीजेपी के पास है.