scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिकांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली राहत, गुजरात में अल्पेश ठाकोर को जनता ने नकारा

कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली राहत, गुजरात में अल्पेश ठाकोर को जनता ने नकारा

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ देशभर के 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों के नतीजे भी गुरुवार को आए.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ देशभर के 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीट के नतीजे भी आएंगे. इनमें उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों, पंजाब की चार, हिमाचल की दो, सिक्किम की तीन, अरुणाचल प्रदेश की एक, असम की चार, गुजरात की छह सीटों, मेघालय की एक, पुडुचेरी की एक, तमिलनाडु की दो, केरल की पांच, तेलंगाना की एक और ओडिशा की एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे.

इसके अलावा बिहार की समस्तीपुर और महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर भी उप-चुनाव हुए थे. इन उपचुनावों के लिए भी 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था.

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार प्रिंस राज आगे हैं. महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से एनसीपी के उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल आगे चल रहे है. जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भाजपा उम्मीदवार उदयन राजे पीछे चल रहे है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझानों में भाजपा लखनऊ कैंट, अलीगढ़ की इगलास, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, चित्रकूट की मानिकपुर, कानपुर की गोविंद नगर, मऊ की घोसी सीट शामिल है. वहीं रामपुर सपा से आजम खां की पत्नी तंजीन और बाराबंकी से सपा आगे हैं. वहीं आंबेडकर नगर की जलालपुर सीट और सहारनपुर की गंगोह सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.

पिछले विधानसभा चुनावों में इन 11 सीटों में से 8 पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं एक सीट एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल के खाते में गई थी. वहीं एक सीट बीएसपी और एक सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी.

गुजरात

गुजरात में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. इनमें राधनपुर से कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए अल्पेश ठाकोर राधनपुर से फिलहाल पीछे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस के रघुभाई देसाई आगे चल रहे है. अमराईवाडी से कांग्रेस के धर्मेंद्र पटेल और बयाड़ सीट से कांग्रेस के जशुभाई पटेल बढ़त बनाए हुए हैं.

राज्य की थराड विधानसभा सीट से भाजपा के जीवराजभाई पटेल, खेरालू सीट से भाजपा के बालाजी ठाकोर, लूनावडा से जिग्नेश कुमार सेवक आगे चल रहे है.

पंजाब

पंजाब की चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस का दबदबा कायम दिखाई दे रहा है. जलालाबाद सीट से कांग्रेस के रमिंदर आमला, फगवाड़ा सीट से बलविंदर धालीवाल और मुकेरिया सीट से इंदूबाल अपनी बढ़त बनाए हुए है.

वहीं डाखां सीट पर भाजपा और शिरोमणी अकाली दल के मनप्रीत सिंह अयाली आगे है.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों में से एक धर्मशाला सीट पर भाजपा ने अपना कब्जा कर लिया है. वहीं पच्छाद में भाजपा की रीना कश्यप अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गंगू राम मुसाफिर से आगे चल रही हैं.

धर्मशाला और पच्छाद सीट पर उपचुनाव कराने इसलिए जरूरी हो गए थे क्योंकि मौजूदा विधायक भाजपा के सुरेश कश्यप और किशन कपूर मई में हुए लोकसभा चुनाव में जीत गए थे.

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव की बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में निर्दलीय प्रत्याशी चकात अबोह दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी अजेट होमटोक से आगे चल रही हैं.

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता तिरोंग अबोह की पत्नी चकात अबोह को भाजपा समेत राज्य की पांच बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने सर्वसम्मति से चुनाव मैदान में उतारा था. गौरतलब है कि तिरोंग अबोह की मई में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की आदिवासी बाहुल विधानसभा सीट झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया आगे चल रहे हैं. इस विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक गुमान सिंह डामोर को लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट रिक्त हो गई थी.

राजस्थान

राजस्थान की दो विधाानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपनी बढ़त बनाई हुई है. खींवसर सीट से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा और मंडवा सीट से कांग्रेस की ही रीटा चौधरी आगे है.

असम

असम में हुए उपचुनावों में सत्ताधारी भाजपा का दबदबा कायम है. राज्य की राताबाड़ी सीट से भाजपा के बिजोय मलाकर, रंगपाड़ा सीट से भाजपा के राजेन बोरठाकुर, सोनारी सीट से भाजपा के नवीनित हैंडीक्यू बढ़त बनाए हुए है. जबकि एक सीट पर एआईयूडीएफ के रफीकुल इस्लाम आगे है.

केरल

केरल की मंजेश्वर सीट से इंडियल मुस्लिम लीग के एम सी कमरुद्दीन आगे है. वहीं एर्नाकुलम में कांग्रेस, अरूर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है. कोन्नी, वत्तीयूरकावू में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) बढ़त बनाए हुए है.

सिक्किम

सिक्किम राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में पोकलोक- कामरांग विधानसभा सीट से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रेम सिंह तमांग और मरताम- कामरांग सीट से भाजपा के सोनम टी वेंचुंगप्पा आगे हैं. गंगटोक सीट पर अभी कांटे का मुकाबला बना हुआ है.

मेघालय की शेल्ला विधानसभा सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

पुडुचेरी की कामराज नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे है.

तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर टीआरएस के सैदी रेड्डी सनमपुदी आगे है.

ओडिशा की बिजेपुर विधानसभा सीट पर बीजू जनता दल की रीता साहु बढ़त बनाए हुए है.

तमिलनाडु विक्रावंदी और नांगुनेरी विधानसभा सीट पर एआईएडीएम के उम्मीदवार आगे है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments