scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को MP और मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया

कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को MP और मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया

रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक के एआईसीसी के प्रभारी हैं, जहां पर इस साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जबर्दस्त जीत दर्ज की और भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया है, जहां पर इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं. वहीं पार्टी ने मुकुल वासनिक गुजरात का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया है.

रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक के एआईसीसी के प्रभारी हैं, जहां पर इस साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जबर्दस्त जीत दर्ज की और भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया.

इस साल के अंत में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे उनमें भाजपा केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है.

एआईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष ने मुकुल वासनिक को गुजरात का और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त महासचिव प्रभारी नियुक्त किया है.”

विज्ञप्ति में कहा गया है, “पार्टी ने रघु शर्मा और जय प्रकाश अग्रवाल के योगदान की तारीफ की है. उन्हें एआईसीसी प्रभारी के तौर पर उनको जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है.”

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 के लिए बृहस्पतिवार अपनी 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

इस साल के अंत में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं इनमें- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम हैं.


यह भी पढ़ें: ‘मेरा बूथ, मेरी जिम्मेदारी’, खरगे ने कहा- महिला कांग्रेस नेता प्रतिज्ञा लें, 2024 में BJP को हटाना है


 

share & View comments