scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमराजनीति'यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं', राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों से की मुलाकात

‘यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं’, राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों से की मुलाकात

यह हाल के महीनों में कांग्रेस नेता की अचानक की जाने वाली यात्राओं में से एक है, जो वह 4,000 किलोमीटर से अधिक की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद से कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों की दुकानों का दौरा किया और मैकेनिकों से मिलकर उनसे बातचीत की.

पूर्व लोकसभा सांसद ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कीं और कैप्शन दिया, “उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं.”

तस्वीरों में राहुल गांधी को मैकेनिक की दुकान पर बैठे उनसे बात करते हुए और कुछ काम करते हुए भी देखा जा सकता है.

राहुल गांधी के इस मुलाकात के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ने ट्वीट कर कहा, “ये हाथ भारत बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी ग्रीस हमारी शान और गरिमा है. केवल एक जननायक ही इन्हें प्रोत्साहित करने का काम करता है. दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिकों के साथ राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ जारी है…”

बता दें कि यह हाल के महीनों में कांग्रेस नेता की अचानक की जाने वाली यात्राओं में से एक है, जो वह 4,000 किलोमीटर से अधिक की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद से कर रहे हैं.

इस महीने की शुरुआत में, अमेरिका के अपने छह दिवसीय दौरे के दौरान, गांधी एक पंजाबी ट्रक चालक के साथ वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक एक ट्रक में सवार हुए थे.

एक महीने पहले, उन्होंने जीवन, अनुभवों और दैनिक कठिनाइयों को समझने के लिए एक पंजाबी ड्राइवर के साथ देर रात ट्रक की सवारी की और दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा की थी.

इससे पहले 10 मई को वह लंच के समय दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी मेन्स हॉस्टल गए थे और उनके साथ खाना खाया था.

राहुल गांधी ने मई में ही कर्नाटक चुनाव के दौरान वहां के लोकल बस में सवार होकर बस में सफर कर रही महिलाओं से बात-चीत की थी, और उनसे यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा था.

राहुल भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद से ही इस तरह से अचानक यात्रा कर जन जन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है.


यह भी पढ़ें: BRS की महाराष्ट्र में एंट्री कांग्रेस और NCP को 2014 और 2019 की बुरी याद क्यों दिला रहा है


share & View comments