मैसुरु (कर्नाटक) : कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने अपने चुनावी अभियान के दौरान किए गए पांच वादों में से एक ‘गृह लक्ष्मी’ योजना को बुधवार को शुरू कर दिया.
इस योजना के तहत राज्य सरकार बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 2,000 रुपये हर महीने मदद के तौर पर देगी. यह योजना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में लांच की गई.
कर्नाटक के मैसुरु में लांच कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज करोड़ों महिलाओं के उनके बैंक खातों में सीधे 2000 रुपये पहुंचे.
A true leader turns visions into victories.#CongressDeliversGuarantees
📍Mysore, Karnataka pic.twitter.com/4hNkwafZnP— Congress (@INCIndia) August 30, 2023
राहुल गांधी ने कहा, “चुनावों से पहले, कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के लिए पांच वादे किए थे. हमने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेता जो कुछ कहते हैं, उसे करते हैं. आज, जब हम टैबलेट पर क्लिक किए तो करोड़ों महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 2000 रुपये पहुंचे.”
उन्होंने कहा, “आज की तरह ही, करोड़ों महिलाएं डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिए 2000 रुपये हर महीने प्राप्त करेंगी.”
इमारत की ताकत उसकी नींव में होती है।
महिलाएं भारत की नींव हैं – देश उनके सशक्तिकरण से ही मज़बूत होगा।
कर्नाटक को दी गई 5 गारंटी में 4, महिलाओं के लिए खास कर बनी हैं। गृहलक्ष्मी योजना, जो बैंक खातों में ₹2000/महीने पहुंचाएगी, महिलाओं के लिए हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी मनी… pic.twitter.com/806gBhoMyL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 30, 2023
गांधी ने कहा, “इमारत की ताकत उसकी नींव में होती है. महिलाएं भारत की नींव हैं – देश उनके सशक्तीकरण से ही मज़बूत होगा. गृह लक्ष्मी योजना, जो बैंक खातों में ₹2000/महीने पहुंचाएगी, महिलाओं के लिए हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी मनी ट्रांसफर योजना है.”
कर्नाटक में महिला केंद्रित व्यवस्था पूरे हिन्दुस्तान में लाग करेंगे
कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि और, ये कर्नाटक मॉडल- महिला केंद्रित व्यवस्था, हम अब पूरे हिन्दुस्तान में लागू करने जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, “हमने आपसे कहा था कि चुनाव के बाद कर्नाटक की महिलाओं को बस यात्रा के दौरान कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इस योजना को ‘शक्ति’ कहा गया और हमने इसे पूरा किया.”
कर्नाटक के पांच चुनावी वादों की ओर ध्यान खींचते राहुल गांधी ने कहा पांच में से 4 योजनाएं महिलाओं की लिए बनाई गईं. “इसके पीछे एक गहरा विचार है.’
उन्होंने कहा, “एक पेड़ की जड़ मजबूत होती है तो उसका तना भी मजबूत होता है. जैसे एक पेड़ जड़ के बिना खड़ा नहीं हो सकता, वैसे ही कर्नाटक हमारी माताओं-बहनों के बिना खड़ा नहीं हो सकता.”
राहुल ने कहा, “हम आपसे झूठे वादे नहीं करेंगे, लेकिन वादा करेंगे तो उसे पूरा करके दिखाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा में हमने आपकी बात सुनी थी. इसलिए ये योजना हमने नहीं, कर्नाटक की महिलाओं ने बनाई है. आपने हमें रास्ता दिखाया, इसलिए मैं आपको दिल से धन्यवाद करता हूं.”
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, “यह महिलाओं के लिए अभी तक की दुनिया की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना है.”
आज से कर्नाटक में 1.28 करोड़ परिवार की महिला मुखियाओं को यह आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों जमा होगी.
राज्य के खजाने से खर्च होंगे हर साल 50 हजार करोड़
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार में राज्य में कांग्रेस द्वारा किए गए पांच गारंटी को लागू करने की राजनीतिक इच्छा शक्ति है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा था कि पांचों योजनाओं के लिए राज्य के खजाने से 50 हजार करोड़ रुपये हर साल खर्च होंगे.
इससे पहले, कर्नाटक में इस साल चुनावी अभियान के दौरान कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों लिए पांच प्रमुख गारंटीज की घोषणा की थी.
पांच मुख्य गारंटीज में गृह ज्योति के तहत सभी घरों को 200 यूनिट फ्री बिजली, गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखियाओं को 2000 रुपये, ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत बीपीएल परिवारों के सभी सदस्यों को 10 किलो चावल, युवा निधि योजना के तहत 2 साल तक बेरोजगार ग्रेजुएट को 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमाधारियों को 1,500 हर महीने और उचित प्रायाणा के तहत सावर्जनिक बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देना थी.
यह भी पढ़ें : ‘नो फेक न्यूज प्लीज़’- मायावती का NDA और INDIA में जाने से इनकार, दोनों को बताया पूंजीपतियों का समर्थक