scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीति'ED अभी तक MP में घोटालों की जांच करने क्यों नहीं आई', एजेंसी के छापों को लेकर प्रियंका का BJP पर हमला

‘ED अभी तक MP में घोटालों की जांच करने क्यों नहीं आई’, एजेंसी के छापों को लेकर प्रियंका का BJP पर हमला

कांग्रेस नेता ने कहा- यहां व्यापम घोटाला, मां नर्मदा और महाकाल गलियारे में भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं हुई, जबकि एजेंसी पत्रकारों की जांच करने तुरंत पहुंच जाती है." 

Text Size:

धार (मध्य प्रदेश) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने धार में एक चुनावी रैली में शिवराज चौहान सरकार को निशाने पर लिया. प्रियंका ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यहां भ्रष्टाचार गहराई तक जड़ जमाए हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कई सारे भ्रष्टाचार हुए हैं, जिसको लेकर कोई जांच नहीं की गई है.

कांग्रेस नेता ने कहा, “यहां व्यापम घोटाला हुआ. क्या कोई जांच हुई? अगर आप (पत्रकार) उनके (भाजपा) खिलाफ लिखते हैं, तो ईडी तुरंत पहुंच जाती है. आपको पूछना होगा कि ईडी यहां अभी तक क्यों नहीं आया? मां नर्मदा के साथ और सप्तऋषियों की मूर्तियों (महाकाल गलियारे में) में भ्रष्टाचार हुआ है.”


यह भी पढ़ें : एशियन गेम्स में पीवी सिंधू क्वार्टरफानल में हारीं, चीन की बिंगजियाओ हे ने दी शिकस्त 


प्रियंका ने उठाया ओबीसी के हक का मुद्दा

कांग्रेस नेता ने जनसंख्या के आधार पर हक को लेकर भी पार्टी के स्टैंड का समर्थन किया.

उन्होंने कहा, “बिहार में जाति जनगणना हुई है और उसमें यह पता चला है कि 84% आबादी एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी की है. लेकिन उन्हें सरकारी नौकरियों में किस अनुपात के हक मिला है? यह इंदिरा गांधी ही थीं, जिन्होंने आदिवासियों को अधिकार दिया.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस महासचिव ने उन कहानियों के बारे में भी बात की जो उनकी दादी और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने मध्य प्रदेश के लोगों के साथ अपने संबंधों के बारे में साझा की थीं.

प्रियंका गांधी ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के धार में एक सार्वजनिक रैली में कहा, “मेरी दादी इंदिरा गांधी ने आपके साथ एक रिश्ता बनाया था और इसलिए आपने उन पर भरोसा किया. जब हम छोटे थे तो वह आपके और आपकी संस्कृति के बारे में कहानियां साझा करती थीं. आपका उनके साथ जो रिश्ता था वह प्यार, देखभाल और सम्मान का था. यह एकतरफा नहीं था. उनके मन में भी आपके लिए सम्मान था.”

सतना के स्वतंत्रता सेनानियों पर प्रकाश डालते हुए प्रियंका ने कहा, “यह कई महापुरुषों की भूमि है. हम उन्हें महापुरुष कहते हैं क्योंकि उन्होंने जीवन भर जनता के हितों के लिए संघर्ष किया और कभी उनका भरोसा नहीं तोड़ा…”

संविधान में मूल्यों को स्थापित करने में कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों पर बोलते हुए, प्रियंका ने कहा, “हमें अपने देश पर गर्व है, जिसके संविधान में लिखा है कि सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए…कांग्रेस सरकार ने पंचायतों को ताकक देकर इस अधिकार को मजबूत बनाया है.”

उन्होंने कहा, “…हमें अपने देश पर गर्व है क्योंकि हमारा देश ऐसा था जिसका लोकतंत्र पड़ोसी देशों के बीच सबसे मजबूत माना जाता था…संविधान लिखने वाले लोगों ने इस देश के लिए अपनी जान दे दी…”

प्रियंका गांधी ने यह भी वादा किया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना को वापस लाएगी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी और घर की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देगी.

उन्होंने कहा, “आज बेरोजगारी चरम पर है. शिक्षकों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत कई विभागों में हजारों पद खाली हैं. फिर भी BJP सरकार आपको कमाने का मौका नहीं दे रही है, जहां से रोजगार बनना था, उसको बेच दिया गया. महंगाई इतनी बढ़ाते जा रहे हैं कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.”

कांग्रेस नेता ने लोगों से भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया.

प्रियंका गांधी ने कहा, “शिशुपाल (महाभारत का पात्र) की तरह उनके कुकर्मों का घड़ा पूरी तरह भर चुका है. अब आप लोगों को भगवान कृष्ण का रूप धारण करना होगा और इस घड़े को फोड़ना.”

इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में चुनाव होने हैं. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने की तैयारी कर रही है, जो वर्तमान में राज्य में शासन कर रही है.

प्रियंका ने कहा, “संसद में महिला आरक्षण बिल आया, हमने भी समर्थन किया. फिर पता चला कि ये 10 वर्षों तक लागू ही नहीं होगा, तो फिर इस घोषणा का मतलब क्या है? क्या मोदी सरकार महिलाओं को मजाक समझ रही है.. कि वे कुछ भी देखकर उन्हें वोट दे देंगी? ये हमारा अधिकार है, कोई अहसान नहीं है. हर देशवासी के समान अधिकार की बात संविधान में है, लेकिन जब भी जाति जनगणना की बात उठती है, ये चुप हो जाते हैं.”

कांग्रेस नेता ने कह, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कार्य- 27 लाख किसानों का कर्ज माफ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 600 रुपए, 1 करोड़ परिवारों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजल, राज्य में खुली 1000 गौशालाएं, आदिवासियों के लिए 12,000 बर्तन बैंक खुले, OBC आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27%, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (EWS) को 10% आरक्षण, भोपाल, इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना शुरू ये मध्य प्रदेश में किया गया कांग्रेस सरकार का सिर्फ डेढ़ साल का काम है.”


यह भी पढे़ं : नांदेड़ अस्पताल के डीन, डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज, 31 मौतों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई 


 

share & View comments