scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिविधायकों को मनाने बेंगलुरु पहुंचे दिग्विजय सिंह, रमादा होटल के बाहर धरने के बाद गिरफ्तार

विधायकों को मनाने बेंगलुरु पहुंचे दिग्विजय सिंह, रमादा होटल के बाहर धरने के बाद गिरफ्तार

पुलिस द्वारा होटल में जाने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद वह होटल के बाहर धरने पर बैठे थे. होटल में 21 मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल के बीच बुधवार को अपने विधायकों से मिलने बेंगलुरु के रामदा होटल पहुंचे काग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंह की निवारक (प्रिवेंटिव) गिरफ्तारी हुई है.

दिग्विजय सिंह को बेंगलुरू के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है. उनका कहना है कि अब वह भूख हड़ताल पर हैं.

पुलिस द्वारा होटल में जाने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद वह बेंगलुरु में रामदा होटल के पास धरने पर बैठे थे. होटल में 21 मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं.

पुलिस ने सुरक्षा कारणों उन्हें मिलने नहीं दिया तो वह धरने पर बैठ गये. यहां कांग्रेस के 21 विधायकों को ठहराया गया है. उनका आरोप है कि उनके विधायकों को बंद करके रखा गया है और मिलने नहीं दिया जा रहा है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं जहां 26 मार्च को वोटिंग होनी है. उन्होंने कहा कि उनके विधायकों को यहां रखा गया है वह उनसे बात करना चाहते हैं, उनके फोन को छीन लिए गए हैं. पुलिस सुरक्षा का हवाला देकर उनसे बात नहीं करने दे रही है.

दिग्विजय सिंह रामदा होटल के नजदीक लगातार धरना दे रहे थे. पुलिस उन्हें जगह से हटाने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह वहीं जमे हुए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु पहुंचने पर दिग्विजय सिंह का स्वागत किया.

शिक्षामंत्री और एमपी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा वह (दिग्विजय सिंह) मिलना नहीं चाहते थे लेकिन उन्हें प्रेशर में रखा गया है.

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी तूफान में कमलनाथ को एक दिन का और जीवनदान, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

इस महीने के शुरुआत से मध्य प्रदेश में मचा सियासी तुफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां भाजपा ने मौजूदा कमलनाथ सरकार के बहुमत परीक्षण कराए जाने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसे आज तक के लिए टाल दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है कि कल सुबह बुधवार को 10.30 बजे सुनवाई होगी.

share & View comments