नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने ये साफ कर दिया की वह सोमवार को भाजपा में शामिल नहीं हो रहे. हार्दिक पटेल ने उन कयासों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह सोमवार को भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
पटेल ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘कल मैं भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहा हूं… अगर ऐसा कुछ होता है तो आपको बता दूंगा.’
उन्होंने ट्विटर के जरिये पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली से आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को चला रहे लोगों को सोचना होगा की क्या उन्हें कांग्रेस की तरह पंजाब को दुःख दर्द देनी वाली दूसरी पार्टी बनना है या सच में लोगों के लिए कुछ करना हैं. सिद्धू मूसेवाला को मेरी श्रद्धांजलि.’
पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए पटेल ने ट्वीट किया, ‘सरकार का अराजक हाथों में जाना किसी प्रदेश के लिए कितना घातक होता है, यह पंजाब ने आज एक बड़ी ही दुःखद घटना के साथ महसूस किया. कुछ दिन पूर्व एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और आज मशहूर युवा कलाकार सिद्धू मूसावाले की निर्मम हत्या महत्वपूर्ण सवाल खड़े कर रही हैं.’
पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली से आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को चला रहे लोगों को सोचना होगा की क्या उन्हें कांग्रेस की तरह पंजाब को दुःख दर्द देनी वाली दूसरी पार्टी बनना है या सच में लोगों के लिए कुछ करना हैं।
सिद्धू मूसेवाला को मेरी श्रद्धांजलि।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 29, 2022
उल्लेखनीय है कि राज्य में पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए चले आंदोलन का चेहरा रहे पटेल ने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 27 वर्षीय मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक को मिला सुरक्षा कवच हटा दिया था.
यह भी पढ़े: मूसेवाला हत्याकांड को लेकर विपक्षी पार्टियों ने साधा पंजाब सरकार पर निशाना, कहा- NIA करे जांच