scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिप्रियंका के स्वागत में सजा लखनऊ, राहुल और ज्योतिरादित्य के साथ कर रही हैं रोड शो

प्रियंका के स्वागत में सजा लखनऊ, राहुल और ज्योतिरादित्य के साथ कर रही हैं रोड शो

प्रियंका के स्वागत में खास तैयारियां की हैं. जगह जगह प्रियंका के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाए गए हैं यहा तक की कार्यकर्ता गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं.

Text Size:

लखनऊः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहन प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ पहुंच गए हैं. प्रियंका गांधी के पार्टी में महासचिव बनाए जाने के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट से  राहुल गांधी, पार्टी की नवोदित महासचिव प्रियंका और ज्योतिरादित्य के साथ रोड शो करेंगे. प्रियंका के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने खास तैयारियां की हैं. कार्यकर्ता ढोल के साथ रोड शो कर रहे हैं.

प्रियंका को कांग्रेस पार्टी जोर शोर से लांच कर रही है. सोमवार को आयोजित किए जा रहे इस रोड शो में दोनों भाई-बहन 12 किलोमीटर तक रोड शो करेंगे. इस दौरान 30 स्थानों पर इनका ढोल नगारों और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट से शुरू हो रहा यह रोड शो कानपुर रोड, अवध हॉस्पिटल चौराहा, आलमबाग चौराहा, नत्था होटल तिराहा (चारबाग), हुसैनगंज, बर्लिंगटन चौराहा, ओडियन सिनेमा, कैसरबाग चौराहा व लालबाग होते हुए उनका काफिला हजरतगंज पहुंचेगा. दिए गए कार्यक्रम के अनुसार तीनों नेता हजरतगंज में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद फिर रोड शो आगे बढ़ेगा और कांग्रेस मुख्यालय माल एवेन्यू तक पहुंचेगा.

प्रियंका के स्वागत में खास तैयारियां की हैं. जगह जगह प्रियंका के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाए गए हैं यहा तक की कार्यकर्ता गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना नाम रखा है प्रियंका सेना.

pink sena of priyanka gandhi
प्रियंका गांधी की गुलाबी सेना/ प्रशांत श्रीवास्तव

गुलाबी टी-शर्ट पहने लोगों ने टी शर्ट पर प्रियंका सेना लिखा है साथ ही एक नारा भी दिया है:

देश के सम्मान में प्रियंका जी मैदान में,

मान भी देंगे सम्मान भी देंगे,

वक्त पड़ा तो जान भी देंगे.

share & View comments