scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिहरियाणा के बरौदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, भाजपा के योगेश्वर दत्त दूसरी बार चुनाव हारे

हरियाणा के बरौदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, भाजपा के योगेश्वर दत्त दूसरी बार चुनाव हारे

भाजपा से ज़्यादा ये चुनाव योगेश्वर दत्त के राजनीतिक करियर के तौर पर देखा जा रहा था , क्योंकि पार्टी ने उन्हें एक बार की हार के बाद ये दूसरा मौक़ा दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: बरौदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी इंदू राज ने भाजपा के योगेश्वर दत्त को 9231 वोटों से हराया है. ग़ौरतलब है कि योगेश्वर दत्त के लिए अपनी साख बचाने के लिए ये दूसरा चुनाव था. इससे पहले वो विधानसभा चुनाव वो हार गए थे.

बता दें कि बरौदा विधानसभा सीट बीते अप्रैल में कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के असामयिक निधन के बाद खाली हो गई थी. कृष्ण हुड्डा इस सीट से 2009 के चुनाव से लगातार जीत रहे हैं. वो तीन बार इस सीट से विधायक रहे थे. एक तरह से सोनीपत लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाला ये इलाका दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर रह चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता रहा है. कुल 14 उम्मीदवारों में से 7 निर्दलीय कैंडिडेट्स मैदान में थे.

भाजपा से ज़्यादा ये चुनाव योगेश्वर दत्त के राजनीतिक करियर के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी ने उन्हें एक बार की हार के बाद ये दूसरा मौक़ा दिया था. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने योगेश्वर दत्त के लिए आक्रमक चुनाव प्रचार भी किया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने यहां किसान बिलों को बड़ा मुद्दा बनाया है. 3 नवंबर को यहां वोटिंग हुई थी जिसमें लगभग 68.57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कांग्रेस कुल 48.87 फ़ीसदी हासिल करने में कामयाब रही है तो भाजपा 41.01 फ़ीसदी.

share & View comments