scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए पीएसी का गठन किया, सैलजा करेंगी अध्यक्षता

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए पीएसी का गठन किया, सैलजा करेंगी अध्यक्षता

इस पीएससी में अध्यक्ष के अलावा 12 सदस्य, तीन पदेन सदस्य और सात विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अपनी छत्तीसगढ़ इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा करेंगी.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए पीएसी के गठन को स्वीकृति प्रदान की.

इस पीएससी में अध्यक्ष के अलावा 12 सदस्य, तीन पदेन सदस्य और सात विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.

पीएसी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज और कई अन्य नेता सदस्य हैं.

छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर- दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: मान के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के बाद, पंजाब में नशीली दवाओं के दुरुपयोग का मुद्दा एक बार फिर फोकस में


 

share & View comments