scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमचुनावराजस्थान, छत्तीसगढ़, MP में उम्मीदवारों के नाम को बुधवार को अंतिम रूप देगी कांग्रेस

राजस्थान, छत्तीसगढ़, MP में उम्मीदवारों के नाम को बुधवार को अंतिम रूप देगी कांग्रेस

कांग्रेस सीईसी की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ सीईसी के सदस्य और संबंधित राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन और छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए शेष उम्मीदवारों पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुधवार को होने वाली है.

बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी स्थित एआईसीसी मुख्यालय में करेंगे.

कांग्रेस सीईसी की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ सीईसी के सदस्य और संबंधित राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल होंगे.

इससे पहले 13 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में मध्य प्रदेश, तेलंगाना विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक की थी.

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मिज़ोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण के मतदान के साथ सात नवंबर को होगा.

छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के साथ 17 नवंबर को वोटिंग होगी.

राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा, जबकि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा.

सीईसी कुमार ने कहा कि सभी पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी, जहां राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार है.


यह भी पढ़ें: मिज़ोरम में बोले राहुल- ‘INDIA’ गठबंधन 60% लोगों की आवाज़, MNF, ZPM की बदौलत BJP राज्य में पैर जमा रही


 

share & View comments