scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस ने बुलाई अपने लोकसभा सांसदों की बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला

कांग्रेस ने बुलाई अपने लोकसभा सांसदों की बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला

विपक्षी दलों ने आज लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार सुबह 10:30 बजे पार्टी के संसदीय कार्यालय में अपने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है.

कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को आज संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप भी जारी किया है. गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने आज लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया, “विपक्षी दल सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.”

उन्होंने कहा, “आज यह निर्णय लिया गया है कि हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव का सहारा लेने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा क्योंकि सरकार मणिपुर पर प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा करने की विपक्ष की मांग को स्वीकार नहीं कर रही है. उन्हें मणिपुर हिंसा पर बयान देना चाहिए क्योंकि वह संसद में हमारे नेता हैं.”

मणिपुर की स्थिति पर विस्तृत चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की विपक्ष की मांग पर लोकसभा और राज्यसभा को स्थगन का सामना करना पड़ा.

सरकार ने कहा है कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्षी दल एक नियम के तहत चर्चा के लिए दबाव डाल रहे हैं जिसमें मतदान भी शामिल है.

बता दें कि विपक्ष और बीजेपी के बीच मणिपुर को लेकर चर्चा पर लगातार पलटवार जारी है. एक तरफ बीजेपी विपक्ष पर आरोप लगा रही है कि वो चर्चा नहीं करना चाहते तो दूसरी ओर बाकि विपक्षी पार्टी भाजपा पर आरोप लगा रहे है कि बीजेपी जवाब देने से बच रही है.


यह भी पढ़ें: मोदी मणिपुर के CM को क्यों नहीं हटाएंगे? ऐसा करने की 4 वजहें और 5 कारण कि उन्हें ऐसा क्यों करना चाहिए


 

share & View comments