नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है क्योंकि उनका मानना है कि सिख बहुल इस राज्य का मुख्यमंत्री कोई सिख ही होना चाहिए.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में कोई टकराव नहीं है और जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा.
यह पूछे जाने पर क्या उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया है तो सोनिया गांधी की करीबी मानी जाने वाली अंबिका ने कहा, ‘मैंने इनकार कर दिया है. मेरा 50 साल से मानना है कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई सिख होना चाहिए क्योंकि यह देश में एकमात्र राज्य है जहां सिख बहुसंख्यक हैं.’
Delhi | I've declined the offer (to be the next Punjab CM). Party's exercise is going on in Chandigarh with the general secretary and observers are taking views of all MLAs. I believe Punjab CM face should be a Sikh: Congress MP Ambika Soni pic.twitter.com/1CqLaHscXm
— ANI (@ANI) September 19, 2021
उन्होंने कहा, ‘पार्टी की प्रक्रिया चल रही है. प्रभारी हैं और एक-एक विधायक की राय लिखित में ली जा रही है. कोई टकराव नहीं है.’
Delhi | Congress MP Ambika Soni arrives at the residence of party leader Rahul Gandhi amid political developments in Punjab pic.twitter.com/fieFKBvLu6
— ANI (@ANI) September 19, 2021
इस बीच, अंबिका सोनी ने पंजाब के घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की है.
पंजाब कांग्रेस विधायक दल की प्रस्तावित बैठक स्थगित हुई
कांग्रेस की पंजाब इकाई के विधायक दल की रविवार सुबह 11 बजे होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई. पार्टी सूत्रों ने कहा कि विधायक दल के नए नेता के नाम पर अभी आम सहमति नहीं बन पाई है.
पार्टी के एक नेता ने जानकारी दी कि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि विधायक दल के नए नेता के नाम पर अभी आम सहमति नहीं बन पाई है.
उल्लेखनीय है अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ ही तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में माने जा रहे हैं.
पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘पार्टी नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, हम उसे मानेंगे.’
कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत तथा पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन व हरीश चौधरी इस समय चंडीगढ़ में हैं.