scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतिसोनिया गांधी से CM हेमंत सोरेन की मुलाकात के बाद झारखंड से कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट मिलने की संभावना

सोनिया गांधी से CM हेमंत सोरेन की मुलाकात के बाद झारखंड से कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट मिलने की संभावना

सोरेन ने कहा, 'मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें राज्यसभा चुनाव के बारे में जानकारी दी. राज्य में राज्यसभा की दो सीटें हैं, हमने इस बारे में चर्चा की. मामले के बारे में सभी विवरण कुछ समय में जारी किए जाएंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली : झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ गठबंधन से कांग्रेस को राज्यसभा सीट मिलने की संभावना है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

भाजपा नेता महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी के सेवानिवृत्त होने के बाद झारखंड से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो जाएंगी.

राज्यसभा चुनाव में झामुमो के साथ गठबंधन पर एएनआई से बात करते हुए, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ‘अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन हम कह सकते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और हेमंत सोरेन के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है. संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल के साथ भी चर्चा हुई और हम समझते हैं कि कांग्रेस के लिए आज सकारात्मक परिणाम आएगा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि झारखंड के एक व्यक्ति को राज्यसभा में जाना चाहिए. झारखंड के एक नेता को राज्यसभा जाना चाहिए. फिर भी, हम अपनी अध्यक्ष सोनिया गांधी की बात का पालन करेंगे. सूची आज आएगी और सकारात्मक बातचीत (झामुमो के साथ) हुई और मैं कह सकता हूं कि कांग्रेस का उम्मीदवार होगा.’

सोरेन ने कहा, ‘मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें राज्यसभा चुनाव के बारे में जानकारी दी. राज्य में राज्यसभा की दो सीटें हैं, हमने इस बारे में चर्चा की. मामले के बारे में सभी विवरण कुछ समय में जारी किए जाएंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सूत्रों ने कहा, ‘उन्होंने राज्य से राज्यसभा के लिए कांग्रेस की मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा.’

15 राज्यों के सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के कारण खाली हो रही 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होंगे. सदस्य 21 जून से 1 अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस साल उत्तर प्रदेश से ग्यारह सीटें खाली होने वाली हैं. जबकि छह-छह सदस्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु से सेवानिवृत्त होंगे. पांच राज्यसभा सांसद बिहार से सेवानिवृत्त होंगे जबकि चार-चार राजस्थान, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से होंगे.

इनके अलावा, ओडिशा और मध्य प्रदेश से तीन-तीन, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा और झारखंड से दो-दो और उत्तराखंड से एक-एक सदस्य के सेवानिवृत्त होने पर सीटें खाली हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें : कर्नाटक विधान परिषद चुनाव में 7 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, BJP को मिला बहुमत


 

share & View comments