scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिCM योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- 5 साल में यूपी को बनाया देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

CM योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- 5 साल में यूपी को बनाया देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया और बताया कि यूपी सरकार ने पिछले 5 सालों में क्या-क्या काम किया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया और बताया कि यूपी सरकार ने पिछले 5 सालों में क्या-क्या काम किया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने यूपी की अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर ले जाने का काम किया. उन्होंने कहा, ‘1947-2017 तक यूपी की अर्थव्यवस्था 6वें, 7वें स्थान (देश में) पर थी। 70 साल में कोई काम नहीं हुआ…लेकिन महज 5 साल में हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को दूसरे स्थान पर पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है.’

वहीं कोरोना के ऊपर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘दूसरी लहर में हमने ऑक्सीजन संकट को देखते हुए 551 से अधिक ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए. हम तीसरी लहर को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने में भी कामयाब रहे हैं. पिछले 15 दिनों में राज्य में सक्रिय मामलों में लगभग 60,000 की कमी आई है. 17 जनवरी को एक लाख से अधिक मामले सामने आए, आज यह लगभग 41,000 है.’

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने महिलासशक्तिकरण को लेकर भी सरकार के कामों की चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘यूपी ऐसा पहला राज्य है जिसने सभी ग्राम पंचायतों में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया है … जॉइंट पेट्रोलिंग शुरू करने के लिए..’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा, ‘यह ऐसा भी पहला राज्य है जिसने पिछले 5 वर्षों में कोई दंगा, आतंकी गतिविधियां नहीं देखीं और ई-अभियोजन को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीक का उपयोग करने वाला भी यूपी पहला राज्य है.’

यूपी में 10 फरवरी से पहले चरण का मतदान शुरू हो जाएगा. 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और इसके बाद धीरे-धीरे बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर मतदान समाप्त होगा.


यह भी पढ़ें- भारत की ‘स्टार्टअप कैपिटल’ बनती जा रही दिल्ली से बेंगलुरू को क्यों नहीं पड़ रहा कोई फर्क


 

share & View comments