scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिमेहनत से ही सफलता मिलेगी- उत्तराखंड के CM धामी ने शिशु सदन के बच्चों से की मुलाकात, साथ खाया खाना

मेहनत से ही सफलता मिलेगी- उत्तराखंड के CM धामी ने शिशु सदन के बच्चों से की मुलाकात, साथ खाया खाना

सीएम धामी ने सभी बच्चों से बातचीत की और उनके साथ अपने आवास पर भोजन किया. मुख्यमंत्री निवास में शिशु सदन के बच्चों के लिए खेलकूद व मनोरंजन गतिविधियों का भी आयोजन किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में शिशु सदन केदारपुरम के बच्चों से भेंट की.  धामी ने सभी बच्चों से मुलाकात की और उन्हें भोजन करवाया. इस अवसर पर शिशु सदन के बच्चों के लिए खेल एवं मनोरंजन की गतिविधियां भी आयोजित की गई.

मुख्यमंत्री धामी को अपने बीच देखकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को जीवन में हमेशा परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिस समय जो कार्य करें, उसे पूरे मनोयोग से करें. भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर, उस पर निरंतर आगे बढ़ते रहें. जो मेहनत करते हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है.

सीएम धामी ने सभी बच्चों से बातचीत की और उनके साथ अपने आवास पर भोजन किया. मुख्यमंत्री निवास में शिशु सदन के बच्चों के लिए खेलकूद व मनोरंजन गतिविधियों का भी आयोजन किया गया.

इस अवसर पर बोलते हुए, सीएम ने सभी बच्चों से जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आप जिस भी काम को करें, उसे पूरे जोश के साथ करें. भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस पर आगे बढ़ते रहें. जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं वे निश्चित रूप से सफल होते हैं.

इससे पहले शनिवार को सीएम धामी ने अपने आवास पर ‘हिल की बात: युवा संवाद’ कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों से बातचीत की.

उन्होंने कहा, “देवभूमि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. भर्ती परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नकल विरोधी सख्त कानून लागू किया गया है.”

सीएम ने कहा कि अगर हम कोई भी काम पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करते हैं तो उसमें हमें सफलता जरूर मिलती है.


यह भी पढ़ें: ‘BJP पार्टी प्रभारी ने ऐसे बात की जैसे मैं कोई बच्चा हूं’ – जगदीश शेट्टार हुए कांग्रेस में शामिल


share & View comments