scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिप्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक पर CM चन्नी की सफाई, कहा- PM को लौटना पड़ा इसका भारी दुख

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक पर CM चन्नी की सफाई, कहा- PM को लौटना पड़ा इसका भारी दुख

चन्नी ने अपनी सफाई में कहा, 'हमने उनसे (पीएमओ) खराब मौसम की स्थिति और विरोध के कारण यात्रा बंद करने के लिए कहा था.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी है. चन्नी ने कहा, ‘मुझे खेद है कि पीएम मोदी को आज फिरोजपुर जिले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा. हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में था, इसलिए पीएम के कार्यक्रम में नहीं गया. लेकिन पंजाब के डिप्टी सीएम और हमारे MLA पीएम का मंच पर इंतजार कर रहे थे.’ उन्होंने कहा कि पीएम को पंजाब से वापस लौटना पड़ा इसका भारी दुख है.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई और न ही हमले जैसी कोई स्थिति थी.

चन्नी ने बताया कि वे खुद पीएम को रिसीव करने के लिए जाने वाले थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे आज भटिंडा में पीएम की अगवानी करनी थी, लेकिन जिन लोगों को मेरे साथ जाना था, वे COVID पॉजिटिव पाए गए. इसलिए, मैं आज पीएम को रिसीव करने नहीं गया क्योंकि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आए मैं उनके निकट संपर्क था.’

चन्नी ने अपनी सफाई में कहा, ‘हमने उनसे (पीएमओ) खराब मौसम की स्थिति और विरोध के कारण यात्रा बंद करने के लिए कहा था.हमें उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) अचानक रास्ता बदलने की कोई सूचना नहीं थी.पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई.’

15 से 20 मिनट फंसे रहे पीएम मोदी 

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय और अमित शाह ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ करार दिया है.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया. भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि भटिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, ‘अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया.’

बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.


यह भी पढ़ें- ‘CM को धन्यवाद कहना…मैं जिंदा लौट पाया’: सुरक्षा में चूक के कारण पंजाब में 15-20 मिनट फंसे PM मोदी


share & View comments