scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीति‘65 फाइलों को मंजूरी दी, समीक्षा बैठक भी की’, विपक्ष के आरोप पर CMO ने कहा- CM शिंदे छुट्टी पर नहीं

‘65 फाइलों को मंजूरी दी, समीक्षा बैठक भी की’, विपक्ष के आरोप पर CMO ने कहा- CM शिंदे छुट्टी पर नहीं

विपक्ष एकनाथ शिंदे पर 'छुट्टी लेने' का आरोप लगाता है, लेकिन सीएमओ का कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सतारा की यात्रा के दौरान बैठकें कीं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी अनुपस्थिति में फाइलों का ढेर न लगे.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अपने गृह जिले (सतारा) की तीन दिनों की यात्रा को लेकर विपक्ष के विरोध का सामना कर रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री छुट्टी मनाने वहां गए थे. लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने अब कहा है कि वह घर पर थे, लेकिन छुट्टियां नहीं मना रहे थे.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह सतारा से सचिवालय की एक बैठक में वर्चुअली शामिल हुए और बुधवार को समाप्त हुई अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 65 फाइलों को मंजूरी भी दी.

बयान में कहा गया है, ‘सीएम कार्यालय को विभिन्न विभागों से फाइलें मिलती हैं. कोई पेंडेंसी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें समयबद्ध तरीके से निपटाया जाता है. सीएम इस समय सतारा के दौरे पर हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी अनुपस्थिति में फाइलों का ढेर न लगे, उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और 65 फाइलों को मंजूरी दी.’

सीएमओ के एक सूत्र ने जोर देकर कहा कि सतारा की यात्रा पूर्व नियोजित थी और शिंदे कुछ आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने और कुछ लोगों से मिलने के अलावा कुछ घंटे आराम करने में भी सफल रहे.

हालांकि, विपक्षी नेताओं ने सीएम की ‘छुट्टी’ पर जाने को अलग तरीके से प्रस्तुत किया. विपक्षी नेताओं ने कहा कि सीएम भारतीय जनता पार्टी से अपना पद खो सकते हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने मंगलवार को कहा, ‘क्या यह सच है? खबर है कि सीएम एकनाथ शिंदे ने काम से तीन दिन की छुट्टी ले ली है. मीडिया के सूत्रों का कहना है कि उन्होंने छुट्टी ली है क्योंकि वह इस बात से परेशान हैं कि भाजपा चाहती है कि वह देवेंद्र फडणवीस के साथ मौजूदा महाराष्ट्र सरकार में भूमिकाओं को बदल दें.’

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस वर्तमान शिवसेना-बीजेपी शासन में डिप्टी सीएम हैं, और शिंदे की सतारा यात्रा ऐसे समय में हुई है जब फडणवीस और एनसीपी के अजीत पवार को अगले मुख्यमंत्री के रूप में अलग-अलग पोस्टर क्रमशः नागपुर और धाराशिव में लगाए गए थे.

इसी तरह, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को ‘छुट्टी पर जाने’ के लिए शिंदे पर ताना मारा, जब वह कोंकण क्षेत्र के बारसू में एक प्रस्तावित तेल रिफाइनरी को स्थानांतरित करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन कर रहे थे. 

सतारा जिले के महाबलेश्वर में पत्रकारों से बात करते हुए, सीएम शिंदे ने विपक्षी नेताओं के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है और वह ‘अपने काम से जवाब देंगे’.

उन्होंने कहा, ‘मैं कभी छुट्टी पर नहीं जाता. आज, मैंने तपोला-महाबलेश्वर सड़क के काम की समीक्षा की. साथ ही एक सड़क के एक हिस्से की आधारशिला रखी और पर्यटकों को सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए हिल स्टेशन के बुनियादी ढांचे पर जिला अधिकारियों की बैठक की.’

दरअसल शिंदे ठाणे जिले के कोपरी-पचपखड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, लेकिन वह पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के जवाली तालुका के दरे गांव के रहने वाले हैं.


यह भी पढ़ें: क्या BJP के खिलाफ पक पाएगी विपक्षी एकता की खिचड़ी, अगर हां! तो किसको मिलेगा कितना लाभ?


शिंदे ने सतारा यात्रा के दौरान क्या किया

एकनाथ शिंदे के करीबी सूत्रों ने कहा कि सतारा की उनकी यात्रा एक राहत के रूप में थी.

मुख्यमंत्री की टीम के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया, ‘पहले दिन, उन्होंने सतारा पहुंचने के बाद ज्यादातर आराम किया. लेकिन तीन दिनों में, उन्होंने बहुत सारी समीक्षा बैठकें कीं, कार्यों की देखरेख की, भूमि पूजन समारोह आयोजित किया और लोगों से मुलाकात की.’

अधिकारी ने आगे कहा, ‘लगभग सभी आधिकारिक कार्यों के लिए, शंभुराज देसाई सीएम के साथ थे. उन्होंने सतारा में अपने खेतों का भी दौरा किया. स्थानीय मीडिया भी उनके थी.’

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पाटन विधायक देसाई सतारा के संरक्षक मंत्री होने के अलावा राज्य के आबकारी मंत्री हैं.

अपने खेतों का दौरा करने और उसकी निगरानी करने के अलावा, मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि शिंदे ने दो पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार के लिए सतारा जिले में तपोला से महाबलेश्वर तक की सड़क के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया.

उन्होंने सतारा के तपोला-बामनोली क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 900 करोड़ रुपये भी मंजूर किए, जिनमें से कुछ उनके गृह गांव डारे को भी लाभान्वित करेंगे. शिंदे ने अधिकारियों को महाबलेश्वर और पचगनी के पर्यटन स्थलों को ‘प्लास्टिक मुक्त’ बनाने का निर्देश दिया.

पहले उद्धृत अधिकारी ने कहा कि शिंदे ने एक जिला समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की और भाजपा के शिवेंद्र राजे भोसले से मुलाकात की, जो मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी के प्रत्यक्ष वंशज हैं. इसके अलावा उन्होंने सतारा की अपनी यात्रा के दौरान कर्नाटक के बेलगावी में स्थित एक भाषाई सामाजिक राजनीतिक समूह, महाराष्ट्र एकीकरण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल की अगवानी भी की.

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र के CM से लेकर चुनाव लड़ने वाले उम्रदराज़ व्यक्ति तक—कुछ ऐसा था प्रकाश सिंह बादल का राजनीतिक सफर


 

share & View comments