नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि चीन ‘युद्ध की तैयारी’ कर रहा है और साथ ही आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ‘इसे छिपा रही है और स्वीकार नहीं कर रही है.’ उन्होंने एलएसी पर ‘चीन से स्पष्ट खतरा’ है.
9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हालिया झड़प के बारे में बात करते हुए गांधी ने कहा कि चीन ‘लद्दाख और अरुणाचल की तरफ आक्रामक तैयारी’ कर रहा है, जबकि भारत सरकार ‘नींद में है.’
उन्होंने कहा,’चीन से स्पष्ट खतरा है. सरकार इसे छिपाने और नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है लेकिन उस खतरे को अनदेखा या छिपाया नहीं जा सकता है. चीन लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश की तरफ आक्रामक तैयारी कर रहा है. भारत सरकार नींद में है. वह इसे सुनना नहीं चाहती है. चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, घुसपैठ की नहीं.’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह सभी बातें राजस्थान के जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप उनके हथियारों का पैटर्न देखें, तो वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. हमारी सरकार इसे छिपा रही है और इसे स्वीकार नहीं कर रही है.’
इसी के साथ राहुल ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जशंकर पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें ‘अपनी समझ को गहरा करना चाहिए.’
राहुल ने कहा, ‘ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत सरकार इवेंट बेस्ड काम कर रही है न की रणनीतिक तरीके से. जब अंतरराष्ट्रीय संबंधों की बात होती है तो वहां कोई आयोजन काम नहीं आता है. वहां, शक्ति काम करती है. मैंने कई बार कहा है कि हमें सावधान रहना चाहिए. विदेश मंत्री को अपनी समझ को गहरा करना चाहिए.’
कांग्रेस नेता ने मीडिया से भी सवाल किया और कहा कि वह चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर उनसे सवाल नहीं पूछेगा.
उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने भारत के 2,000 वर्ग किमी पर कब्जा कर लिया, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला और अरुणाचल प्रदेश में हमारे सैनिकों की पिटाई कर रहे हैं. मैंने अपने दोस्त से कहा कि भारतीय मीडिया मुझसे इस बारे में सवाल नहीं पूछेगी.’
इससे पहले मंगलवार को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांग्त्से में एलएसी को पार करने की कोशिश की थी ताकि ‘एकतरफा रूप से यथास्थिति को बदल सकें’ लेकिन भारतीय सेना ने उसे पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था.
बता दें कि, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को अपने सौवें दिन में प्रवेश कर गई है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पिछले तीन महीनों में कई विवादों का कारण भी बनी है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग भी देखने को मिली है. अब तक 2,800 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा कर चुके राहुल अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं. फिल्मी सितारों से लेकर अकादमिक विशेषज्ञों तक, विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां भी समय-समय पर उनके साथ कदमताल करती नजर आई हैं.
उधर, बीजेपी के सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37 हजार स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया. राठौड़ मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37 हजार स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया. उसके बाद राहुल गांधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है ये उन्हें पता है.’
यह भी पढ़ें: खत्म होने के बावजूद आज भी कैसे शाहीन बाग की महिलाओं ने जिंदा रखा है आंदोलन