नई दिल्ली: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की रिमांड को 2 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. शुक्रवार को आईएनएक्स मीडिया मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी चिदंबरम सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए थे. पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में 305 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले भी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ाई थी.
Special CBI court further extends the Central Bureau of Investigation (CBI) remand of P Chidambaram till 2nd September in connection with INX media case pic.twitter.com/Q4Wraopum9
— ANI (@ANI) August 30, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की पांच दिन की रिमांड पर चल रहे पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को सोमवार को अग्रिम जमानत की मांग को खारिज कर दिया था. शीर्ष अदालत ने मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद उनकी यह याचिका खुद खारिज हो गई है. अब वह इस मांग के योग्य नहीं हैं. चिदंबरम की तरफ से सीनियर वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी अपना पक्ष रख रहे थे.
पिछले बुधवार को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चिदंबरम को पेश किया गया था. इस दौरान चिदंबरम की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिबल और अभिषेक मनु सिंघवी, वहीं सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की बहस हुई थी.
सीबीआई ने पी. चिदंबरम को पांच दिनों की न्यायायिक हिरासत की मांग की थी जिसपर अदालत ने मुहर लगा दी थी. पहले चिदंबरम को 26 अगस्त तक न्यायायिक हिरासत में भेजा गया था. अदालत ने कहा था कि पी चिदंबरम के परिवार वाले और वकील उनसे हर दिन तीस मिनट तक मिल सकेंगे.