scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिछत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राहुल को अध्यक्ष बनाने वाला प्रस्ताव पास किया, बघेल ने कहा - 'राहुल पुनर्विचार करें'

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राहुल को अध्यक्ष बनाने वाला प्रस्ताव पास किया, बघेल ने कहा – ‘राहुल पुनर्विचार करें’

छत्तीसगढ़ और राजस्थान कांग्रेस ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ और राजस्थान कांग्रेस ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया गया है.

मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर इस तरह का प्रस्ताव दूसरे राज्यों से भी आता है तो राहुल गांधी को इस मामले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘राहुल जी ने तो नहीं कहा कि वे अध्यक्ष नहीं बन रहें. देश भर से प्रस्ताव आएं तो राहुल जी को मामले में विचार करना चाहिए. अब निर्वाचन के लिए बहुत कम समय बचा है तो मैं समझता हूं कि सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल जी सहमति प्रदान करेंगे.’

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक अहम बैठक की जिसका एजेंडा राज्य इकाई में संगठनात्मक चुनाव था. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत प्रदेश के अन्य नेता मौजूद थे.

एक अन्य प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को राज्य के लिए एआईसीसी प्रतिनिधि, पीसीसी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी का गठन करने के लिए अधिकृत किया गया था.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘आज प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों की बैठक में निम्नलिखित 2 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया है. पहला, एआईसीसी डेलिगेट, पीसीसी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के लिए एआईसीसी अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. दूसरा, राहुल गांधी जी पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालें.’

 

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष बनें या नहीं, राहुल गांधी का पार्टी में हमेशा प्रमुख स्थान रहेगा.’

बता दें कि कांग्रेस चुनाव की अधिसूचना की तारीख 22 सितंबर, 2022 है और उम्मीदवार 24 सितंबर से 30 सितंबर के बीच अपना नामांकन जमा कर सकते हैं. नामांकन वापस लेने की डेडलाइन 8 अक्टूबर है. चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे, जबकि नतीजे 19 अक्टूबर को जारी होंगे.


यह भी पढ़ें: सीमित क्रॉस-फंक्शनल अनुभव की वजह से बाधित हो सकती है चीन के सशस्त्र बलों की क्षमता: स्टडी


share & View comments