scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिछत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस अधिवेशन से पहले ED के संभावित छापों पर B एंड C योजना थी

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस अधिवेशन से पहले ED के संभावित छापों पर B एंड C योजना थी

एक विशेष इंटरव्यू में बघेल ने नक्सल राजनीतिक हत्याओं पर चर्चा की, कि कैसे ईडी के अधिकारी राज्य में 'घूम रहे हैं' और उन्हें क्यों लगता है कि कांग्रेस इस साल होने वाले चुनावों में सत्ता में लौटेगी.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापे की उम्मीद करते हुए पिछले महीने कांग्रेस की पूर्ण तैयारी के लिए एक प्लान बी और सी तैयार किए थे. उन्होंने दिप्रिंट से कहा, “जब राज्य में कोई चुनाव होता है, तो छापे मारे जाते हैं.”

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के दौरान एक इंटरव्यू में बघेल ने विधानसभा चुनावों की तैयारी पर चर्चा की-जिसमें उन्होंने एक बार फिर पार्टी के सीएम चेहरा होने की उम्मीद जताई और इस फरवरी में नक्सलियों द्वारा कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन नेताओं की हत्याओं जैसे चर्चित मुद्दों पर खुलकर बात की.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और केंद्र सरकार 2013 के नक्सल हमलों के मामले को हल नहीं करना चाहती हैं, जिनमें कांग्रेस के टॉप नेताओं ने अपनी जान गंवा दी.

‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की तरफ उनके झुकाव के बारे में पूछे गए सवालों पर उन्होंने दावा किया कि जब गायों और भगवान राम की बात आती है तो वे बीजेपी से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने छत्तीसगढ़ के “भांजे” के रूप में वर्णित किया है. उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने राज्य में एक प्रमुख “गोबर अर्थव्यवस्था मॉडल” शुरू करने के उनके प्रयासों की “सराहना” की थी.

इंटरव्यू के अंश कुछ इस प्रकार हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘न रिटायर हुई थी, न कभी रिटायर होऊंगी’: सोनिया ने अपने राजनीति भविष्य की अटकलों पर लगाया विराम


ईडी के अधिकारियों ने परिवारों को यहां शिफ्ट किया

दिप्रिंट : गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता, एआईसीसी अधिवेशन के लिए रायपुर में इकट्ठे हुए थे. इस वर्ष आपके राज्य में आगामी चुनाव के लिए आपको कोई सुझाव या सलाह मिली?

बघेल : यह एक राष्ट्रीय अधिवेशन था. देश भर के लोग थे. आप कह सकते हैं कि देश के हर ब्लॉक से, प्रतिनिधि आए थे. यह कुछ ऐसा है जो पांच साल में एक बार होता है. शुरुआत में हम इस बारे में थोड़ा डर गए थे कि हम इसे कर पाने में सक्षम होंगे या नहीं क्योंकि यह हमारे लिए पहली बार था, लेकिन हमने अपनी राज्य इकाई, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस आदि के बीच बहुत प्रभावी ढंग से काम को विभाजित किया और सभी ने अपनी ज़िम्मेदारियां निभाईं.

कह सकते हैं कि हमें कहा गया था कि हम सभी को साथ लाइए और सफलता हमारी होगी.

दिप्रिंट : छत्तीसगढ़ की वर्तमना राजनीति में हाल के कुछ, महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बात करते हैं. पार्टी के नेताओं, विधायकों और अधिकारियों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अधिवेशन से ठीक पहले छापेमारी की गई थी. क्या आप इस बारे में चिंतित हैं?

बघेल : शुरू में जब छापे मारे गए, तो हम निश्चित रूप से सोच रहे थे कि यह कैसे और क्यों हुआ, लेकिन अब हम समझ गए हैं कि यह भाजपा के लिए एक कामकाजी रणनीति है. जिस भी राज्य में वे सत्ता में नहीं हैं, वे सरकार को परेशान करेंगे. अब जनता ने भी इसे समझ लिया है और उन्हें भी मालूम है कि यह क्या हो रहा है. उनके अधिकारी स्थायी रूप से यहां तैनात हैं. वे हर जगह घूम रहे हैं. उन्होंने अपने परिवारों को यहां शिफ्ट कर लिया है!

जब राज्य में कोई चुनाव होगा तो छापेमारी होगी. अधिवेशन के सभी सत्रों के दौरान हम जानते थे कि छापेमारी ज़रूर होगी. इसलिए, हमारे द्वारा नियुक्त किए गए सभी प्रमुखों को (अधिवेशन) बताया गया कि उनके घरों पर छापा मारा जा सकता है.

इसलिए, हमारे पास बैक-अप प्लान थे- एक प्लान बी और एक प्लान सी. उदाहरण के लिए, यदि किसी के घर छापा मारा जाता है और उसे गिरफ्तार भी किया जाता है, तो हमारे पास योजना थी कि ऐसी स्थिति में उनकी जगह कौन काम करेगा.

दिप्रिंट : आपको कैसे पता चला कि छापे होने वाले थे?

बघेल : इन कई वर्षों में, हमें पता चला है कि भाजपा कैसे काम करती है. वे बाधा पैदा किए बिना हमें कोई काम नहीं करने देंगे. हम जानते थे कि हर हफ्ते या हर तीन-चार दिन या हर रोज़ हमें मालूम था कि कुछ न कुछ ज़रूर होगा. इसलिए, हम मानसिक रूप से तैयार थे और जब आप मानसिक रूप से तैयार होते हैं तो आप चिंतित नहीं होते हैं. आप तैयार होते हैं.

दिप्रिंट : वे एक कोयला लेवी घोटाले के बारे में बात कर रहे हैं …

बघेल : उन्होंने जून में इसकी शुरुआत की और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. अब फरवरी है. 8 महीने बीत चुके हैं और उन्होंने अपनी जांच पूरी नहीं की है और मैं आपको बता रहा हूं कि यह अक्टूबर तक पूरी नहीं हो पाएगी (जब राज्य में चुनाव होने वाले हैं).

मुझे बताइए – अगर यह एक कोयला घोटाला है, तो वे पर्यावरण विभाग पर छापे क्यों मार रहे हैं? वे श्रम विभाग पर छापेमारी क्यों कर रहे हैं? जिन लोगों का (कोयला) परिवहन से कोई लेना-देना नहीं है, उनकी जांच की जा रही है. लेकिन यह उनकी इच्छा है. वे जो चाहें कर सकते हैं.

दिप्रिंट : आपको लगता है कि यह सब चुनावी साल में आपको नुकसान पहुंचाएगा?

बघेल : हमें सच में इसका फायदा मिल रहा है. लोग देख रहे हैं कि हमारी सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, उद्यमियों, उद्योगपतियों…हर किसी के लिए काम कर रही है.

Bhupesh Baghel with other Congress leaders
रायपुर में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ भूपेश बघेल | ट्विटर/@bhupeshbaghel

नक्सलियों का हमला

दिप्रिंट : दूसरा मुद्दा जिसके बारे में काफी बात की जा रही है और यहां तक कि (बीजेपी अध्यक्ष) जे.पी. नड्डा ने भी उठाया है, वह नक्सलियों का हमला है जिसमें बीजेपी के तीन नेता मारे गए थे. बीजेपी इसे साजिश बता रही है.

बघेल : ठीक है, उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच करवाने दीजिए. उन्हें कौन रोक रहा है?

2019 के चुनावों के दौरान दंतेवाड़ा क्षेत्र से मौजूदा विधायक भाजपा से थे. मतदान के एक दिन पहले प्रचार अभियान थम जाने के बाद वे वापिस लौट गए. उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी. घर आने के बाद, उन्होंने अपनी सारी सुरक्षा और अपने सभी आदमियों को दूर भेज दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें बाहर नहीं जाना है, लेकिन उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और अपनी कार को एक व्यस्त बाज़ार वाले क्षेत्र में ले गए.

वापस लौटते समय रास्ते में यह भयानक त्रासदी हुई (भाजपा के भीमा मंडावी की आईईडी विस्फोट में मौत). पुलिस इसकी जांच कर रही थी, लेकिन हमें बताया भी नहीं गया और एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया. इस मामले में भी वे ऐसा ही कर सकते हैं. अगर उन्हें लगता है कि यह साजिश है तो एनआईए को जांच करने दीजिए.

दिप्रिंट : आपको नहीं पता था कि एनआईए ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है?

बघेल : नहीं, हमने नहीं मालूम था. मामले को सौंपे जाने के बाद हमें इस बारे में जानकारी मिली. वे हमें बस इतना बता सकते थे कि उन्हें लगता है कि हम जांच करने में सक्षम नहीं हैं और इसलिए एनआईए इसकी जांच करेगी. वह हमें सूचित कर सकते थे, लेकिन नहीं. वो कह रहे हैं कि यह उनका अधिकार है और मैं इससे सहमत हूं. यहां तक कि मैंने डीजीपी को पत्र लिखकर एनआईए से इन तीन मामलों की भी जांच करने को कहा था.

दिप्रिंट : 2013 का झीरम घाटी मामला– जिसमें आपकी पार्टी के शीर्ष नेताओं की जान चली गई थी. उस मामले का क्या हुआ?

बघेल : उस समय (रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा) सरकार ने हाईकोर्ट के एक मौजूदा न्यायाधीश के अधीन एक सदस्यीय समिति बनाई थी. उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार चला रहे थे और उन्होंने एनआईए जांच की घोषणा की थी. छह महीने बाद सरकार बदल गई और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार यहां एनआईए के नोडल अधिकारी को समर्थन नहीं दे रही थी.

जब मोदी जी लोकसभा का चुनाव प्रचार करने आए तो उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर अपराधी पकड़े जाएंगे. एनआईए ने मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी. अगर वो साजिश की बात कर रहे हैं तो मैं ये भी कह सकता हूं कि जिन्होंने सरेंडर किया था और जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की जेल में थे उनके भी बयान दर्ज नहीं किए गए. उन्होंने उन लोगों के बयान भी नहीं लिए जिन्हें झीरम घाटी में गोली मारी गई थी और वे जीवित हैं. फिर यह कैसी एनआईए जांच है?

Jheeram Ghati in Bastar, Chhattisgarh, where the 2013 Naxal attack took place | By special arrangement
छत्तीसगढ़ के बस्तर में झीरम घाटी, जहां 2013 में नक्सली हमला हुआ था | स्पेशल अरेंजमेंट

हमने सवाल पूछे. हमने कहा कि जांच पूरी हो गई है तो हमें रिपोर्ट दीजिए. उन्होंने राज्य से पदभार संभाला था और हमने कहा था कि हम जांच पूरी करेंगे. लेकिन वे केस हमें नहीं सौंप रहे हैं.

दूसरा व्यक्ति हाईकोर्ट में सिटिंग जज थे, उन्हें अब आंध्र प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. ज्वाइन करने से पहले, उन्होंने राज्य सरकार जिसने समिति नियुक्त की थी उसे रिपोर्ट न सौंपकर राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी. राज्यपाल का इससे क्या लेना-देना? उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. मामला हमारे पास नहीं आया. इसके बाद हमने रिटायर्ड जजों की दो सदस्यीय कमेटी बनाई. तब राज्यपाल के पास कोई विकल्प नहीं था और वह मामले को राज्य को सौंपने के लिए बाध्य थे क्योंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर था और इससे पहले भी (राजनीतिक) बयान आने लगे थे.

दिप्रिंट : उस घटना में कांग्रेस के शीर्ष नेता मारे गए थे. इतने सालों बाद लोगों को पता ही नहीं चला कि वास्तव में हुआ क्या था.

बघेल : इसका सीधा सा मतलब है कि बीजेपी इस जांच को नहीं होने देना चाहती.


यह भी पढ़ेंः 2024 के लिए कांग्रेस के रोड मैप में OPS शामिल क्यों नहीं है, जबकि इसे कई राज्यों में बहाल किया है


‘सॉफ्ट हिंदुत्व’, गोबर अर्थव्यवस्था

दिप्रिंट : यह कहा जाता है कि आपने भाजपा के दो सबसे बड़े पोल तख्तों को विनियोजित किया है. आपने एक ‘गोबर इकोनॉमी मॉडल’ शुरू किया और आप भगवान राम को छत्तीसगढ़ का भांजा कहते हैं. कुछ लोग इसे ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की तरफ झुकना कहेंगे.

बघेल : भाजपा को ध्रुवीकरण और सांप्रदायिकता की राजनीति के अलावा कुछ नहीं पता है. उन्होंने इसमें महारत हासिल की है. छत्तीसगढ़ में हमने जो किया है वह सांस्कृतिक है. तथ्य यह है कि हमारे पास एक अनूठी संस्कृति है, यह हमारे राज्य की नींव थी. हमने भाजपा का विरोध करने के लिए यह सब नहीं किया. हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमें इस पर गर्व है.

उदाहरण के लिए, छत्तीसगढ़ में 30 त्योहार मनाए जाते हैं. हमने उन सभी के दौरान छुट्टियों की घोषणा की और उन्हें सीएम हाउस में मनाना सुनिश्चित किया. छत्तीसगढ़ में कई देशी खेल हैं. हम उन्हें बढ़ावा देते हैं और निश्चित रूप से हमारी भाषा को भी. हमारी संस्कृति में, भांजा अपने चाचा के पैरों को नहीं छूता है. भले ही भांजा 5 साल का हो और चाचा 70 वर्ष के हों. इसलिए राम हमारे भांजे हैं.

दिप्रिंट : क्या आप हमें इसके बारे में और अधिक बता सकते हैं…

बघेल : छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है. यही कारण है कि हम राम को अपना भांजा मानते हैं. छत्तीसगढ़ में दुनिया में माता कौशल्या के लिए एकमात्र मंदिर भी है. यदि भाजपा 15 साल की सरकार में ऐसा नहीं कर सकती और हमने इसे संभव बनाया है, तो इसके बारे में ‘हिंदुत्व’ क्या है?

दिप्रिंट : एक समय था जब कांग्रेस ने मार्क्स को राम के साथ संरेखित किया था. आप वहां से एक लंबा रास्ता तय कर चुके हैं…

बघेल : महात्मा गांधी की संध्या भजन की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से हुई. अब भी, जब कांग्रेस का कोई प्रमुख कार्यक्रम होता है तो हम उसी भजन के साथ शुरू करते हैं. उस समय आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने आम लोगों को राम के बारे में बात नहीं करने के लिए कहा क्योंकि राम कांग्रेस के लिए थे. यह 80 के दशक के बाद था, जब अयोध्या की घटना हुई थी तब से उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए राम को अपनाया.

दिप्रिंट : तो, मूल रूप से राम कांग्रेस से संबंधित हैं?

बघेल : राम साकार के साथ-साथ निराकार भी है. हर कोई राम की पूजा अपने-अपने तरीके से करता है.

जैसा कि कबीर कहते हैं: “एक राम दशरथ का बेटा, एक राम घाट-घाट मैं बैठा मैं बैठा.’’

कबीर एक निराकार राम में विश्वास करते थे. राम को बीजेपी द्वारा पेटेंट नहीं किया गया है!

दिप्रिंट : अधिवेशन के दौरान एक भाषण में, शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस को अपने वैचारिक रुख के बारे में स्पष्ट होना चाहिए. पार्टी को बिलकिस बानो मामले और गौ सतर्कतावाद पर अधिक मुखर होने की आवश्यकता है…

बघेल : हमें नेहरू, गांधी, मौलाना आज़ाद की कांग्रेस में वापस जाने की जरूरत है. हमें सभी को साथ ले जाने की ज़रूरत है. वह समय हर किसी का सम्मान करने का था. वो किसी भी धर्म – हिंदू, मुस्लिम, जैन, बौद्ध, या आदिवासी से दूर जाने के बारे में नहीं था.

दिप्रिंट : तो, कांग्रेस को अपनी सेंट्रिस्ट विचारधारा में वापस जाने की ज़रूरत है?

बघेल : उसे वापस जाने की ज़रूरत नहीं है. यह अभी भी ऐसा है.

दिप्रिंट : छत्तीसगढ़ में गोबर अर्थव्यवस्था के बारे में बहुत कुछ कहा गया है…

बघेल : चूंकि (भाजपा) राज्य में चुनाव लड़ रही है, वे गाय, गंगा और फिर राम के बारे में बात करते हैं. वो करेंगे कुछ भी नहीं. सिर्फ वोट मांगते हैं. वे गौ माता को बढ़ावा देते हैं, लेकिन जब कोई खरीदने या बेचने (गायों) को बेचने के लिए बाहर जाता है, तो वो मारा जाता है.

जो गौवध में लिप्त हर तरह से उन लोगों की जांच की जानी चाहिए, लेकिन कोई भी कानून को अपने हाथों में नहीं ले सकता और उन्होंने गौ माता के लिए क्या किया है? वे कहते हैं कि वे कृष्ण के भक्त हैं. ठीक है, लेकिन कृष्ण ने गौ माता की सेवा की. उन्हें खिलाया. उन्हें बाढ़ से बचाया था.

वे सिर्फ इसके बारे में बात करते हैं लेकिन हमने (गायों) को अर्थव्यवस्था से जोड़ा है. आज, काउ-रियरिंग आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं है. इसलिए, हमारी सरकार ने गाय के गोबर को खरीदने का फैसला किया. बढ़ती आबादी के कारण, गांवों में गाय के शेड गायब हो रहे हैं. उन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है और घर बनाए जा रहे हैं.

इसलिए, 10,000 पंचायतों में हमने 1,50,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया और उन्हें गौथान (मवेशी देखभाल केंद्रों) में बदल दिया, जहां से गाय के गोबर की खरीद की गई थी. हम गाय के गोबर का उपयोग वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिए कर रहे हैं. हमने गाय के गोबर के 100 लाख क्विंटल की खरीद की है और 20 लाख क्विंटल वर्मिकोमोस्ट बनाया है.

Women workers at the Navagaon gauthan | Photo: Ishadrita Lahiri | ThePrint
गौथान, नवागांव, छत्तीसगढ़ में महिलाकर्मियों की फाइल फोटो | फोटो: ईशद्रिता लाहिरी | दिप्रिंट

दिप्रिंट : हमने सुना है कि गोबर इकोनॉमी मॉडल के उड़ान भरने के बाद, आरएसएस के सदस्य आपके पास आए थे और सहयोग की मांग की थी.

बघेल : हां, उन्होंने मुझे भी परेशान किया. अगर कोई गौ माता का सेवा करना चाहता है तो उन्हें ऐसा करने दें. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वे सिर्फ वोट मांग रहे थे

दिप्रिंट : आपके राज्य में आरएसएस कितना सक्रिय है?

बघेल : आरएसएस यहां हमेशा सक्रिय रहा है. क्योंकि हमारा राज्य नागपुर के करीब है यहां के आरएसएस कार्यकर्ता दृढ़ता से बाध्य हैं. वे वैसा ही करते हैं जैसा उन्हें बताया जाता है.


यह भी पढ़ेंः CWC चुनाव नहीं होने पर कांग्रेस नेताओं का तर्क- ‘कोई ऐसा साल बताइए जब विधानसभा चुनाव न हों’


‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ पर

दिप्रिंट : अधिवेशन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आपकी एक योजना – किसान न्याय योजना, किसानों के लिए एक प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण योजना को देश भर में लागू किया जाना चाहिए…

बघेल : 2014 में मोदी जी गुजरात मॉडल लेकर आये. केवल कुछ दोस्तों को फायदा हुआ. देश को क्या मिला? नोटबंदी, जीएसटी, लॉकडाउन और हमने देखा कि उनके दोस्त नंबर 609 से नंबर 2 तक पहुंच गए. (उद्योगपति गौतम अडाणी की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचने का संदर्भ देते हुए).

छत्तीसगढ़ मॉडल के साथ अंतर यह है कि राज्य के खजाने में पैसा मुट्ठी भर लोगों के पास नहीं जाता है. यह सभी के पास जाता है.

दिप्रिंट : पीएम ने कहा, तथ्य यह है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) में वापस लौट गए तो 20-30 वर्षों में राज्य पर भारी दबाव पड़ सकता है और आप आज के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित नहीं कर पाएंगे.

बघेल : क्या उनका भविष्य अभी सुरक्षित है? यह पहली बार है जब मैंने एक प्रधानमंत्री को युवाओं को नियुक्ति पत्रों सौंपते देखा है ताकि यह दिखाया जा सके कि उन्होंने लोगों को नौकरी दी है.

चुनाव की भविष्यवाणियां

दिप्रिंट : राजनीतिक हलकों में यह आम धारणा है कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में राज्य के चुनावों को जीतने के लिए कांग्रेस बहुत ठीक-ठीक स्थिति में है. इसने कितनी मदद की है कि भाजपा ने रमन सिंह को दरकिनार कर दिया है?

बघेल : हमने उन्हें दरकिनार कर दिया और इस तरह हम सत्ता में आए और इन चार वर्षों में उन्हें उनके लिए रिप्लेसमेंट नहीं मिला. मुझे समझ में नहीं आता कि क्या वह उनका सीएम चेहरा है और यदि नहीं, तो कौन है.

दिप्रिंट : क्या आप इस बात से सहमत हैं कि छत्तीसगढ़ और भूपेश बघेल राज्य के चुनावों में कांग्रेस का सबसे अच्छा दांव हैं?

बघेल : हम निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में वापस आ रहे हैं. यहां कांग्रेस बहुत मजबूत है.

दिप्रिंट : कितनी सीटों से?

बघेल : हमारे पास 68 सीटें थीं और अब हमारे पास 90-सदस्यीय विधानसभा में 71 सीटें हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं कि हमें कम से कम 71 सीटें मिलें.

(संपादनः फाल्गुनी शर्मा)

(इस इंटरव्यू को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः कांग्रेस महाधिवेशन के 3 दिन- राहुल की ‘मैं, मुझे, मेरा’, थरूर का पार्टी के असली संकट की ओर इशारा


 

share & View comments