scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिछत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा, सरकार बनी तो पहले ही दिन किसानों का क़र्ज़ माफ़

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा, सरकार बनी तो पहले ही दिन किसानों का क़र्ज़ माफ़

Text Size:

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा, राहुल गांधी की मंशा किसानों की खुशहाली. रमन सरकार के खिलाफ लोगों में असंतोष है.

भोपाल: छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष व सरगुजा से विधायक टीएस सिंहदेव का कहना है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले ही दिन किसानों की कर्ज माफी का फैसला किया जाएगा.

सिंहदेव ने एक विशेष बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है और उनकी मंशा किसानों की खुशहाली है, लिहाजा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले ही दिन किसानों के कर्ज माफ करने का फैसला होगा.

उल्लेखनीय है कि राहुल ने कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संकट: न चुनावी चेहरा, न ज़मीन पर कार्यकर्ता


सिंहदेव ने कहा कि राज्य की रमन सिंह सरकार ने सिर्फ प्रदेशवासियों से वादे ही किए, उन्हें पूरा नहीं किया, यही कारण है कि इस सरकार के खिलाफ लोगों में असंतोष है और वे कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं.

राज्य की नौजवान पीढ़ी को रोजगार न मिलने का आरोप लगाते हुए सिंहदेव ने कहा, ‘राज्य सरकार रोजगार देने के वादे करती रही है, लेकिन नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. अन्य समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं, गरीबों को न तो जमीन के पट्टे मिले हैं और न ही दीगर सुविधाएं. इसके चलते जमीनी स्तर पर वर्तमान राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ व्यापक असंतोष है.’


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: दंतेवाड़ा में सात चुनावी उम्मीदवार, आपस में सब रिश्तेदार


कांग्रेस में गुटबाजी और अजीत जोगी के अलग होने से पार्टी को संभावित नुकसान के सवाल पर सिंहदेव ने कहा, ‘कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है. जहां तक जोगी की बात है, वह जब पार्टी में थे, तब भीतर रहकर ज्यादा नुकसान करते थे. अब वह घर से बाहर हैं, लिहाजा उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला.’

यह पूछने पर कि मतदाता आखिर कांग्रेस को वोट क्यों देगा? उन्होंने कहा, ‘राज्य की रमन सरकार ने जो वादे किए, वे पूरे नहीं हुए. वहीं कांग्रेस ने नौजवानों को रोजगार देने, वनाधिकार अधिनियम का लाभ देने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, महिला सुरक्षा, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं देने के वादे किए हैं. जनता को कांग्रेस पर भरोसा है, लिहाजा वह कांग्रेस को वोट देगी.’

share & View comments