scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमराजनीतिआंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को नजरबंद किया गया

आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को नजरबंद किया गया

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेटे और नेता नारा लोकेश ने पुलिस के साथ बहस की. जिसके बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली : तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को नजरबंद किया गया है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता की हत्या के खिलाफ आज चंद्रबाबू नायडू प्रदर्शन करने वाले थे. पुलिस ने नायडू और उनके बेटे को घर से निकलने से रोक दिया और दोनों को हाउस अरेस्ट कर दिया.

चंद्रबाबू नायडू ने अपने घर पर ही आज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भूख हड़ताल का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद समर्थक नायडू के घर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेटे और नेता नारा लोकेश ने पुलिस के साथ बहस की. जिसके बाद उन्हें नजरबंद कर लिया गया.

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को मीडिया से मिलने नहीं दिया जा रहा है. वाईएसआरसीपी की कथित राजनीतिक हिंसा के खिलाफ पार्टी की ‘चलो आत्ममाकुर’ रैली के मद्देनजर चंद्रबाबू नाडू और अनेक कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखा गया है. टीडीपी सरकार में रहे पूर्व मंत्री और विधायक समेत तमाम लोगों को नज़रबंद कर लिया गया है.

share & View comments