scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिसंसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

प्रल्हाद जोशी ने आगे लिखा कि इसके संबंध में सभी नेताओं को इमेल के जरिए जानकारी दे दी गई है और औपचारिक पत्र भेज दिया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: आगामी 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

बता दें कि 18 सितंबर से दोनों सदनों की कार्यवाही पुराने संसद भवन में ही चलेगी. हालांकि, अगले दिन नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा.

यह नए भवन का पहला सत्र होगा. पीएम मोदी ने 28 मई को नए भवन का उद्घाटन किया था.

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘इस महीने की 18 तारीख से संसद सत्र से पहले, 17 तारीख को शाम 4:30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है.’’

उन्होंने आगे लिखा कि इसके संबंध में सभी नेताओं को इमेल के जरिए जानकारी दे दी गई है और औपचारिक पत्र भेज दिया जाएगा.

बता दें कि संसद का सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. सर्वदलीय बैठक में विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने विशेष सत्र के लिए एजेंडे की सूचना नहीं होने को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘‘आज 13 सितंबर है. संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र पांच दिन बाद शुरू होगा और एक व्यक्ति (शायद दूसरे को भी) को छोड़कर किसी को भी एजेंडे की जानकारी नहीं है. पिछले प्रत्येक अवसर पर जब भी विशेष सत्र या विशेष बैठकें आयोजित की जाती थीं, तो कार्यसूची के बारे में पहले से जानकारी होती थी.’’

गौरतलब है कि INDIA गठबंधन के शीर्ष नेता अगले सोमवार को शुरू होने वाले संसद के आगामी पांच दिवसीय विशेष सत्र के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में बैठक करेंगे.

यह बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर बुलाई गई है और इसमें इंडिया गठबंधन से जुड़ीं विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें: रामजन्मभूमि की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, सपा बोली- BJP सिर्फ सियासत कर रही है


 

share & View comments