scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक, झारखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान जारी, PM मोदी ने कहा- वोट देने जाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें

कर्नाटक, झारखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान जारी, PM मोदी ने कहा- वोट देने जाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें

आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर सत्ताधारी दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी समेत आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में उपचुनावों के लिए मतदान जारी है.उत्तर प्रदेश कर्नाटक, झारखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा में उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर हो रहे चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘आज देश में कई जगह उपचुनाव हो रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में वोट देने पहुंचे और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें.’

कर्नाटक में बेंगलुरु शहरी जिला स्थित राजराजेश्वरी नगर और तुमकुरु जिले की सिरा विधानसभा सीट पर कोरोनावायरस महामारी के बीच हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हो गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा. दोनों सीटों पर 3,26,114 महिलाओं सहित कुल 6,78,012 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

मतगणना 10 नवम्बर को की जाएगी.

सिरा के जद (एस) विधायक सत्यनारायण के निधन और आर. आर. नगर के कांग्रेस विधायक मुनीरत्ना के इस्तीफा देने के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने एक बयान में कहा कि आर.आर. नगर में 678 और सिरा में 330 सहित कुल 1,008 मतदान केंद्र होंगे.

सूत्रों के अनुसार वैश्विक महामारी के मद्देनजर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध हैं. मतदान केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

आर.आर. नगर में वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए वोट डालने की अलग से व्यवस्था की गई है.

उपचुनावों में कांग्रेस, भाजपा और जद (एस) सहित कुल 31 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें सिरा में 15 और आर.आर. नगर के 16 उम्मीदवार शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: IAS अधिकारियों ने कहा- बिहार को नौकरियां चाहिए लेकिन नीतीश कुमार ‘1974 बैच सिंड्रोम’ के शिकार हैं


झारखंड की दुमका, बेरमो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव  

झारखण्ड की दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान मंगलवार सुबह सात बजे सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ.

कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत मतदाताओं के बीच छह-छह फीट की दूरी रखी गयी है. अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी पंक्तियां देखी जा रही हैं.

इन दोनों सीटों पर क्रमशः 12 और 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दुमका सीट पर सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार बसंत सोरेन और भाजपा की लुईस मरांडी के बीच, वहीं बेरमो सीट पर भाजपा के योगेश्वर महतो एवं कांग्रेस के अनूप सिंह के बीच होने की संभावना है.

कोरोना काल में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक प्रबंध किये हैं और नक्सल प्रभावित जिलों की इन दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये हैं.

दुमका (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे सभी 368 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ हुआ जहां 2,50,720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शाम पांच बजे तक कर सकेंगे. इनमें 1,26,210 पुरुष जबकि 1,24,510 महिला मतदाता हैं.

दुमका विधानसभा सीट के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि सभी स्थानों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ होने की सूचना है.

सिंह ने बताया कि अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में

छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान प्रारंभ हो गया. आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर सत्ताधारी दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी समेत आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मृत्यु के बाद से यह सीट रिक्त है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले में स्थित मरवाही विधानसभा सीट के लिए आज सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हो गया. मतदान शाम छह बजे तक होगा.

अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 1,91,004 मतदाता हैं जिनमें 93,735 पुरूष और 97,265 महिला मतदाता हैं. वहीं चार तृतीय लिंग मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र में 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 126 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए इससे बचाव के लिए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है. कोरोनावायरस संक्रमित मतदाता अंतिम एक घंटे में मतदान कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों के 1,400 जवानों को तैनात किया गया है. मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

मरवाही विधानसभा सीट के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के केके ध्रुव और भाजपा के डॉक्टर गंभीर सिंह के मध्य होने की संभावना है.

गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले के अंतर्गत आने वाला मरवाही विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2000 में नए राज्य के गठन के बाद से यह सीट जोगी परिवार के पास ही थी. बीते 29 मई को अजीत जोगी की मृत्यु के बाद से यह सीट रिक्त है.

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया अजीत जोगी ने भाजपा प्रत्याशी अर्चना पोर्ते को 46 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था.

इस उपचुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र मामले के कारण रद्द हो चुका है. राज्य बनने के बाद यह पहली बार है कि इस सीट से जोगी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है. जोगी ने इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी का समर्थन करने का फैसला किया है.

राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 69 सीट, भारतीय जनता पार्टी के पास 14 सीट, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पास चार सीट तथा बहुजन समाज पार्टी के पास दो सीटें हैं.

हरियाणा की बरोदा सीट पर भी उपचुनाव

हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा.

उपचुनाव में कुल 1.81 लाख मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिनमें भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त भी शामिल हैं.

कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी, जिन्होंने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी.

उपचुनाव के लिए कुल 280 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिनमें से 151 को ‘‘संवेदनशील’’ घोषित किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बल की तीन टुकड़ियों सहित सुरक्षा कर्मियों को शांतिपूर्ण उपचुनाव सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट, दस्ताने और सैनिटाइजर की व्यवस्था मतदान कर्मचारियों के लिए की गई है.

अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,80,529 मतदाता हैं, जिनमें से 99,726 पुरुष, 80,801 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं.

बरोदा उपचुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, कमलनाथ ने कहा- यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेंगे


 

share & View comments