scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिअसम में 5 बजे तक 73.03% और बंगाल में 80.43% वोटिंग- ममता, शुभेंदु दोनों ने किए जीत के दावे

असम में 5 बजे तक 73.03% और बंगाल में 80.43% वोटिंग- ममता, शुभेंदु दोनों ने किए जीत के दावे

ममता ने कहा कि वह नंदीग्राम को लेकर चिंतित नहीं. उनको जीत का विश्वास है, लेकिन मुझे लोकतंत्र के बारे में चिंता है. वहीं शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि नंदीग्राम में 90% वोटिंग बीजेपी के पक्ष में हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल और असम में बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई. इसमें 39 सीटें असम और बंगाल की 30 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें बंगाल की नंदीग्राम की चर्चित सीट भी शामिल है, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा से शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं.

असम में दूसरे चरण की 39 सीटों पर 5 बजे तक 73.03% मतदान हुआ है. हालांकि 6:30 तक की अपडेट में यह प्रतिशत ज्यादा हो सकता है. वहीं बंगाल में दूसरे चरण में 30 सीटों के लिए 5 बजे तक हुए मतदान में 80.43% मतदाताओं ने वोट डाले. यह जानकारी चुनाव आयोग की तरफ से दी गई है.

वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल चुनाव में दूसरे चरण में विधानसभा की 30 सीटों पर शाम तीन बजे तक 71.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

पूर्व बीजेपी नेता और अब टीएमसी शामिल हुए यशवंत सिन्हा कहा है कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है ममता बनर्जी नंदीग्राम में भारी मतों से चुनाव जीत रही हैं.

वहीं शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि नंदीग्राम में 90% वोट बीजेपी के पक्ष में गया है.

ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग की निन्दा की, अदालत जाने की धमकी दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग की निन्दा की और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी द्वारा चुनाव संबंधी कई शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद चुनाव इकाई कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने इस मुद्दे पर अदालत जाने की धमकी दी.

बनर्जी ने इसके साथ ही नंदीग्राम से अपनी जीत का विश्वास व्यक्त किया जहां डेढ़ दशक पहले उन्होंने तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार द्वारा प्रस्तावित एक रसायन हब के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था.

नंदीग्राम के बोयाल में बूथ नंबर सात के बाहर व्हीलचेयर पर बैठीं बनर्जी ने कहा, ‘हमने सुबह से 63 शिकायत दर्ज कराई हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हम इसे लेकर अदालत जाएंगे. यह अस्वीकार्य है.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘निर्वाचन आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है.’

बनर्जी ने कहा, ‘दूसरे राज्यों से आए गुंडे यहां व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं.’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख काफी समय से यह आरोप लगाती रही हैं कि मतदाताओं को धमकाने के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी दूसरे राज्यों से गुंडे लेकर आए हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने बूथ नंबर सात पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है और आरोप लगाया कि उसके कार्यकर्ताओं को भाजपा समर्थकों ने पीटा,

अधिकारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी हार रही है.

बाद में, चुनाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बनर्जी से बात की तथा पुलिस बल बुलाई गई.

इससे पूर्व, बनर्जी जब बोयाल पहुंचीं तो भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद भीड़ तितर-बितर हुई.

बाद में, बनर्जी इस बूथ से उन अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना हो गईं जहां से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समस्या की शिकायत की थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चुनाव में धन-बल के इस्तेमाल के चलते लोकतंत्र को लेकर चिंतित हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं नंदीग्राम को लेकर चिंतित नहीं हूं. मुझे जीत का विश्वास है, लेकिन मुझे लोकतंत्र के बारे में चिंता है.’

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने प्रेस फोटोग्राफरों के समक्ष विजय चिह्न ‘वी’ प्रदर्शित किया.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी, पहले और दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से अधिकतर सीट जीतेगी.

share & View comments