scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिAAP में शामिल हुए बृजेश कलप्पा, 25 साल में 'नेतृत्व पद' नहीं देने पर कांग्रेस पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए बृजेश कलप्पा, 25 साल में ‘नेतृत्व पद’ नहीं देने पर कांग्रेस पर साधा निशाना

कलप्पा ने 25 साल बाद मई में कांग्रेस से अपना नाता तोड़ लिया था. वह कर्नाटक में पार्टी का एक प्रमुख चेहरा थे और वह 6,497 टीवी डिबेट में शामिल होने का दावा करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व नेता बृजेश कलप्पा, जो टीवी चैनलों पर पार्टी के एक प्रसिद्ध चेहरा थे, सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि पार्टी में 25 साल की सेवा देने के बावजूद उन्हें कभी भी ‘नेतृत्व पद’ के लिए नहीं समझा गया.

कलप्पा ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा कि आप का भ्रष्टाचार विरोधी एजेंडा ‘उनके प्रोफाइल पर फिट बैठता है’. उन्होंने कहा- ‘अगर मुझे पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना है तो मैं आप के साथ काम करना पसंद करूंगा.’

सुप्रीम कोर्ट के वकील कलप्पा ने पार्टी के प्रति अपनी ‘ऊर्जा और उत्साह की कमी’ का हवाला देते हुए 30 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे उन्होंने 2013 से कई अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ चैनल में कांग्रेस के लिए 6,497 चर्चाओं में हिस्सा लिया.

1997 में कांग्रेस में शामिल होने वाले और कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार के कानूनी सलाहकार के रूप में काम करने वाले, कलाप्पा ने लगभग 30 साल पहले एक पत्रकार के रूप में अपने करियर शुरूआत की थी. मीडिया में एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद, उन्होंने नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल के मार्गदर्शन में कानून का अभ्यास किया. गौरतलब है कि सिब्बल ने भी मई में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा का टिकट लिया.

कलप्पा, आप में ऐसे समय में शामिल हुए हैं जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी मार्च में पंजाब में जीत हासिल करने के बाद अन्य राज्यों में खुद का विस्तार करने की कोशिश कर रही है.

कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. आप की योजना इस साल के आखिर में बेंगलुरु निकाय चुनाव लड़ने की योजना बना रही है.

ट्विटर पर खुद को ‘अनंन्त कार्यकर्ता और गांधीवादी’ बताने वाले नेता कहा, ‘अगर मुझे एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना है, तो मैं आप के साथ काम करना पसंद करूंगा. उनकी भ्रष्टाचार विरोधी विचारधारा मेरे प्रोफाइल पर फिट बैठती है. कर्नाटक में हमारी मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी है.’

लगभग छह महीने पहले, अप्रैल में बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव और लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता एवं कर्नाटक विधान परिषद के पूर्व सदस्य जिन्हें मुख्यमंत्री चंद्रू के नाम से भी जाना जाता है – एचएन चंद्रशेखर के जून में कांग्रेस छोड़ कर आप में शामिल होने के बाद अब कलप्पा ने केजरीवाल नेतृत्व वाले दल की सदस्यता ली है.

कलप्पा के आप में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए, ‘पार्टी के कर्नाटक प्रभारी दिलीप पांडे ने दिप्रिंट को बताया, ‘हम कर्नाटक में दो मुख्य मुद्दों – विकास और भ्रष्टाचार विरोधी के साथ चुनाव लड़ेंगे. बृजेश कलप्पा आप के लिए एक ऐसेट होंगे.’

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढे़ं: 2023-24 तक स्कूली छात्रों के लिए संशोधित और ज्यादा ‘इंडियन’ सिलेबस लागू होने की संभावना


share & View comments