नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ‘ब्रांड मोदी’ के पूरक के रूप में ‘ब्रांड योगी’ पर भरोसा कर रही है.
दिल्ली भाजपा नेताओं के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभियान के दौरान लगभग 15 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी के बाहर किसी भी पार्टी नेता द्वारा की गई सबसे अधिक रैलियां हैं.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दिप्रिंट को बताया, “14 जिले हैं और विचार यह है कि वे प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र को कवर करें. उनकी रैलियों की भारी मांग है और उचित विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है कि वे लगभग 15 रैलियों को संबोधित करेंगे. राज्य इकाई ने यही प्रस्ताव दिया है.”
23 जनवरी से शुरू होकर, पार्टी द्वारका, पटेल नगर, बिजवासन, शाहदरा और पालम सहित राजधानी भर में रणनीतिक रूप से रैलियां और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करेगी.
दिल्ली में 1998 से ही भाजपा सत्ता से बाहर है और पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) से मिली करारी हार के बाद इस चुनाव को वह सत्ता में वापसी का बड़ा मौका मान रही है. 1993 में जब वरिष्ठ पार्टी नेता मदन लाल खुराना मुख्यमंत्री बने थे, तब भाजपा ने 70 में से 49 सीटें जीती थीं. पार्टी ने इस बार मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है.
एक अन्य नेता ने कहा, “दिल्ली में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं और योगी की रैलियों का निश्चित रूप से मतदाताओं पर असर पड़ेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ब्रांड हैं और उनके शासन के मॉडल की काफी चर्चा होती है. उनके कार्यक्रम हमारे अभियान को बढ़ावा देंगे.” राज्य इकाई उनके कार्यक्रम और अभियान को अंतिम रूप देने में व्यस्त है.
योगी के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तीन रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.
एक अन्य नेता ने कहा, “अभी भी स्थानों पर फैसला लिया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से यह किया जाएगा, वह कई निर्वाचन क्षेत्रों का ध्यान रखेगा.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रोड शो समेत आठ जनसभाएं करेंगे. नेता ने कहा, “क्षेत्रों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है.”
योगी, मोदी और अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए 10 से 12 जनसभाएं कर सकते हैं.
पार्टी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए देखेगी.
नेता ने कहा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम पर काम किया जा रहा है. पांच फरवरी को होने वाले चुनावों के साथ, हमारे पूर्ण अभियान को 26 जनवरी के बाद बढ़ावा मिलेगा.”
सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित 27 नेताओं की एक विशेष टीम भी बनाई है, जो अगले 15 दिनों तक दो-दो सीटों का प्रबंधन करेंगे. पार्टी का विशेष ध्यान 70 सीटों वाली विधानसभा की 54 सीटों पर है.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: एक तीर से दो निशाने? बिहार में जिला इकाइयों के फेरबदल से लव-कुश वोट साधने रही है BJP