scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिभाजपा के 'मेट्रो मैन' श्रीधरन केरल के पलक्कड़ में 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं

भाजपा के ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन केरल के पलक्कड़ में 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं

ई. श्रीधरन कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल और सीपीएम के सी. पी. प्रमोद के खिलाफ मैदान में हैं. भाजपा में शामिल होने और केरल चुनाव लड़ने के उनके निर्णय पर बहुत बहस हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: केरल के पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी ई. श्रीधरन चुनाव आयोग के परिणामों के अनुसार अपने प्रतिद्वंद्वी से 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यह आकंड़ा सुबह 11.45 बजे का है.

देश में ‘मेट्रो मैन’ के रूप में भाजपा के ये लोकप्रिय नेता इस सीट पर कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल और माकपा प्रत्याशी सी.पी. प्रमोद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर राज्य के अन्य हिस्सों के साथ 6 अप्रैल को वोट डाले गए थे.

श्रीधरन ने जहां 14,499 मतदान मिले हैं, वहीं परम्बिल 11,252 मतों से पीछे हैं जबकि प्रमोद 7,242 मतों के साथ चल रहे हैं.

इस बीच, रुझानों से पता चला है कि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) 87 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है जबकि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा 49 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे था.

Graphic by Ramandeep Kaur | ThePrint

श्रीधरन इस साल फरवरी में उस समय सुर्खियों में रहे थे जब वह भाजपा में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त श्रीधरन ने चुनाव परिणामों और यहां तक कि एग्जिट पोल के नतीजे आने से पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में ही अपना विधायक कार्यालय खोलने का फैसला किया.

श्रीधरन का कहना था, ‘मैं चुनाव परिणामों को लेकर इतना आश्वस्त हूं कि मैंने नतीजे आने से पहले ही विधायक कार्यालय शुरू करने का फैसला कर लिया है.’

श्रीधरन ने आगे कहा कि वह अपने जीवन का बाकी समय अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम करने में ही बिताएंगे और साथ ही दावा किया कि वह पलक्कड़ सीट पर 15,000 मतों के अंतर से जीतेंगे.

पेशे से इंजीनियर श्रीधरन 2011 में दिल्ली मेट्रो के प्रमुख के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे और वह कोच्चि, लखनऊ और जयपुर शहरों में मेट्रो परियोजनाओं का हिस्सा भी रहे हैं. उन्हें 2001 में पद्मश्री और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.


य़ह भी पढ़ें: 4 राउंड के बाद 7,000 वोटों से नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से पीछे हैं CM ममता बनर्जी


लव जिहाद और बीफ बैन वाले उनके बयानों नें लोगों को चौंका दिया

मेट्रो मैन ने भाजपा का टिकट मिलने से पहले ही ‘लव जिहाद’ जैसे मामलों पर अपने बयानों से लोगों को चौंका दिया था. श्रीधरन ने फरवरी में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘लव जिहाद, हां, मैं जानता हूं कि केरल में क्या हो रहा है. शादी के नाम पर हिंदुओं को कैसे बरगलाया जा रहा है और कैसे वे इसके शिकार बन रहे हैं…. न केवल हिंदू, मुस्लिम, ईसाई लड़कियों को भी शादी के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. अब इस तरह की चीजों का मैं निश्चित तौर पर विरोध करूंगा.’

बीफ पर प्रतिबंध के मुद्दे पर भी श्रीधरन ने कहा था कि वह पूरी तरह शाकाहारी हैं और उन्हें ‘किसी का भी मांस खाना पसंद नहीं है.’

दिप्रिंट को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ग्लोबल इंटवायरमेंटल एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग के साथ एक ‘टूलकिट’ साझा करने के कारण ‘देशद्रोह’ के मामले का सामना कर रही बेंगलुरु की 21 वर्षीय दिशा रवि की गिरफ्तारी के संदर्भ में इसे ‘दुस्साहिक एक्टिविज्म’ करार दिया था.

श्रीधरन ने कहा था, ‘मैं तो कहूंगा कि इससे देश की छवि खराब होती है. इसको तुरंत निपटाया जाना चाहिए. मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया जाए, लेकिन जो लोग बाकी दुनिया के सामने देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं, उनके साथ निश्चित तौर पर कड़ाई होनी चाहिए.’

2019 में श्रीधरन ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की तरफ से महिला यात्रियों के लिए मेट्रो यात्रा मुफ्त करने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं जताते हुए कहा था कि यह उस कर्ज को चुकाने में बाधा डालेगा जो मेट्रो को भरना पड़ता है.


यह भी पढ़ें: बंगाल में कांटे का मुकाबला, तमिलनाडु में DMK गठबंधन, केरल में LDF, असम और पांडुचेरी में NDA की सरकार : Exit polls


 

share & View comments