scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिUP में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत के चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी BJP

UP में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत के चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी BJP

पहले बीजेपी यूपी में इन सभी चुनाव में प्रत्याशी का समर्थन करती थी, इस बार पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की बकायदा लिस्ट जारी होगी. वहीं सरकार के मंत्री भी उनका चुनाव प्रचार करेंगे.

Text Size:

लखनऊ : यूपी में बीजेपी पंचायत चुनाव में इस बार अपने प्रत्याशी उतारेगी. कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ कि पार्टी सभी 3051 जिला पंचायत सदस्य पद चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद व 826 ब्लॉक प्रमुख पद पर भी प्रत्याशियों का ऐलान करेगी. वहीं बीडीसी और प्रधानी के चुनाव में प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.

दरअसल, पहले बीजेपी यूपी में इन सभी चुनाव में प्रत्याशी का समर्थन किया करती थी, इस बार पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की बकायदा लिस्ट जारी होगी. वहीं सरकार के मंत्री भी उनका चुनाव प्रचार करेंगे.

कार्यसमिति की बैठक में ये भी तय हुआ कि पार्टी 8 अभियान चलाएगी. 19 मार्च को सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री, विधायक और सांसद योगी सरकार के 4 साल पर कार्यक्रम करेंगे और सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.

इस दौरान यह भी तय हुआ  कि यूपी बीजेपी का कोई पदाधिकारी पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगा.

भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में 2017 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी : राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान दावा किया कि 2022 में होने वाले उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 2017 की अपेक्षा अधिक सीटों पर विजय प्राप्‍त करेगी.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं, 2017 में हुये विधानसभा चुनाव में भाजपा को 312 सीटें जबकि इसके सहयोगी अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को क्रमश: नौ एवं चार सीटें मिली थी .

रक्षामंत्री ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन भाषण में कहा, ‘भाजपा में सबसे ताकतवर पन्‍ना प्रमुख (भाजपा की सबसे निचली इकाई) हैं और समीक्षा करेंगे तो पाएंगे तो यह सिर्फ सत्ता हासिल करने वाले कार्यकर्ताओं का झुंड ही नहीं बल्कि एक जीवंत पार्टी है, जिसका एक राजनीतिक दर्शन है.’

उन्होंने कहा, ‘आप सीना ठोंक कर कह सकते हैं कि दार्शनिक अवधारणा लेकर भाजपा आगे बढ़ी है और सभी दलों का विभाजन हुआ लेकिन आज तक भाजपा का एक बार भी विभाजन नहीं हुआ है.’

उन्होंने कहा कि ‘भाजपा का संकल्प किसानों की आमदनी दोगुनी करना है और किसी भी सूरत में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समाप्त नहीं होगा. हम सभी किसान परिवार के ही हैं और कृषि जगत के हित के लिए जो होगा उसके संशोधन और समाधान के लिए हम तैयार हैं.’

(दिप्रिंट के  प्रशांत श्रीवास्तव के इनपुट्स के साथ)

share & View comments